छत्तीसगढ़ के युवाओं के पास रोजगार का बड़ा मौका 831 पदों पर भर्ती
831 पदों पर भर्ती के लिए 2 सितम्बर को लगेगा प्लेसमेंट कैम्प
Durg Bhilai Vacancy Placement Camp :- छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिला रोजगार कार्यालय में लगातार रोजगार में लेकर आयोजन छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किया जा रहा है, इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 2 सितंबर एवं 6 सितंबर को विशाल रोजगार मेला (Chhattisgarh’s youth have a big employment opportunity, recruitment on 831 posts) आयोजन दुर्ग शहर किया जाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें आप शामिल होकर पा सकते हैं बेहतरीन रोजगार अपनी योग्यता अनुसार।
मेगा प्लेसमेंट कैम्प 2 सितंबर को दुर्ग ज़िला में
जिला रोजगार कार्यालय के माध्यम से जिले में मेगा प्लेसमेंट कैम्प 2 सितंबर को सुबह साढ़े 10 बजे से आयोजित है। इसमें 831 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। मुख्य रूप से आईटीआई और डिप्लोमाधारी आवेदकों को नौकरी मिल सकेगी। संजय रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज कोहका में प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया जाएगा।
कैम्प में टाटा मोटर, बजाज मोटर, एसकेएचवाय टेक, एडविक हाई टेक, स्टील इंफ्रा साल्यूशंस, पॉलीरब कूपर स्टैंडर्ड एफटीएस, रोंच पॉलीमर्स, सिंप्लेक्स कास्टिंग, भिलाई आयरन एण्ड स्टील प्रोसेसिंग, कोठारी इंजीनियरिंग वर्क, न्यू एलेनबेरी वर्क्स, डोज्को इंडिया, भवानी एण्ड कंपनी एवं जेएनएस इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड के लिए 831 से अधिक पदों में भर्ती होनी है।
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरें सीजी रोजगार मेला के लिए
दोस्तों अगर आपको छत्तीसगढ़ दुर्ग भिलाई में आयोजित होने वाली रोजगार मेला में शामिल होना है 2 सितंबर को तो आप नीचे देगा लिंक के माध्यम से ऑनलाइन मेगा प्लेसमेंट पंजीयन फॉर्म जरूर भरें उसके पश्चात ही आपको इस रोजगार मेला में शामिल होने का मौका मिलेगा भिलाई रोजगार मेला पंजीयन फार्म का लिंक हम नीचे दिए हैं उसे क्लिक करें।
मेगा प्लेसमेंट ड्राइव पंजीयन फॉर्म लिंक ”
प्लेसमेंट कैंप 6 सितंबर 2023 को भी आयोजित
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र द्वारा दुर्ग शहर के विभिन्न वार्डों में हुआ कॉलोनीयों के निवासियों के गृह कार्य एवं दुकान में कार्य करने के लिए इच्छुक आवेदक माली, ड्राइवर केयर ट्रेक, सफाई कर्मचारी, चौकीदार मजदूर आदि पदों के लिए प्लेसमेंट कैंप में 6 सितंबर 2023 को सुबह 11:00 से दोपहर 3:00 बजे तक मालवीय नगर चौक में इस प्लेसमेंट कैंप में शामिल होकर रोजगार पा सकते हैं, पूरी जानकारी के लिए आप जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग से संपर्क कर सकते हैं।
नोट :- छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में आयोजित होने वाली इस रोजगार मेला से संबंधित और डिटेल अगर आज जानकारी आपको चाहिए तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करना बिल्कुल ना भूले, क्योंकि हम आपको बताएंगे छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में आयोजित होने वाली प्लेसमेंट कैंप ( रोजगार मेला ) के संबंधित जानकारी एक क्लिक में।