सूरजपुर में आवास मित्र पदों पर सीधी भर्ती 2024

Surajpur Awas Mitra Bharti 2024 : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत, कार्यालय, जिला पंचायत सूरजपुर, जिला-सूरजपुर छग. में प्रधानमत्री आवास योजना के सफल संचालन हेतु आवास मित्र के पद पर योग्यता रखने वाले इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किया जाता है।

शैक्षणिक योग्यता :-

प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास मित्र के पद पर निकली भर्ती के आवेदन के लिए निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता होना जरूरी है।

  • बी.ई./ डिप्लोमा/ 12वीं उत्तीर्ण बेरोजगार युवा अभ्यर्थी “आवास मित्र समर्पित मानव संसाधन” चयन के लिए योग्य होगें।
  • बी.ई. सिविल तथा डिप्लोमा सिविल, एम.ए. (ग्रामीण विकास) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को चयन में प्राथमिकता दी जायेगी।
  • इसके बाद बचे हुए अभ्यर्थियों के नामों पर विचार किया जायेगा।
  • “आवास मित्र समर्पित मानव संसाधन” के चयन हेतु न्यूनतम शैक्षणिक क्वालिफिकेशन 12वीं उत्तीर्ण होना जरूरी है।
  • चयन किए गए अभ्यर्थी को उनके गृह ग्राम के कलस्टर पर नियुक्त किया जाएगा।
  • अभ्यर्थी ना मिलने पर पास के कलस्टर में सेवा ली जाएगी।
  • “आवास मित्र समर्पित मानव संसाधन” के रूप में जिला प्रशासन स्थानीय आवश्यकता अनुरूप पूर्व में कार्यरत आवास मित्र,
  • महिला स्वसहायता समूह (SHG) के सदस्य, बेयर फुट टेक्निशियन (BFT),
  • बैंक सखी एवं अन्य अधीनस्थ कर्मचारी  का भी नियम अनुसार चयन कर सकते है।

चयन का आधार

अभ्यर्थियों का चयन 12 वीं में प्राप्त अंको के मैरिट के आधार पर किया जावेगा एवं अंको की गड़ना निम्नानुसार की जावेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • हायर सेकेंडरी परीक्षा में उत्तीर्ण-न्यूनतम – 65 अंक
  • बी. ई. / डिप्लोमा उत्तीर्ण – 15 अंक
  • पूर्व में कार्यरत आवास मित्र – 20 अंक
  • बेयर फुट टेक्नीशियन (BFT) – 10 अंक
  • महिला स्व सहायता समूह (SHG) के सदस्य तथा बैंक सखी – 10 अंक
  • समस्त दस्तावेजों की छायाप्रति देंगे।
  • आयु के लिए 10वीं की अंकसूची मान्य की जावेगी।

सैलरी कितना है

  • 1000 रु. प्रति आवास; प्रोत्साहन राशि 
  • आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन को प्रति आवास पूर्णता पर 1000 (एक हजार) रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जावेगी।
  • 12 माह पश्चात् भी आवास पूर्ण नही होने पर प्रत्येक तिमाही में प्रति आवास 100 रूपये में मान से कटौती की जावेगी ।

आयु सीमा

18 वर्ष से 45 वर्ष आयु समूह वाले अभ्यर्थी “आवास मित्र समर्पित मानव संसाधन” के पद पर निकली भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए योग्य होंगे।

आवेदन की अंतिम  तिथि  

आवेदन की अंतिम तिथि-13 सितम्बर 2024

अवश्यक दस्तवेज

  • आठवीं, 10वीं एवं 12वीं के अंक सूची।
  • शैक्षणिक योग्यता की अनुसूची (सभी वर्गों का)
  • तकनीकी योग्यता से संबंधीत प्रमाण पत्र
  • वर्तमान में कार्यरत हो तो अनुभव का अनापत्ति प्रमाण पत्र एवं नियुक्ति आदेश ।
  • रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र।
  • सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र ।
  • सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवासी प्रमाण पत्र ।
  • मूल पहचान पत्र (आधार कार्ड, लाइसेंस या वोटर आईडी) तथा अन्य संबंधित दस्तावेज।

 

 

Back to top button
close