दुनिया के कई देशों में ठप हुए फेसबुक WhatsApp, Insta और मैसेंजर दुनिया भर में पड़े ठप जानिए क्यों
दुनिया के कई देशों में ठप हुए फेसबुक, मैसेंजर, इंस्टाग्राम
फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप और मैसेंजर डाउन हैं. पिछले आधे घंटे से सर्विसेज काम नहीं कर रही हैं. बताया जा रहा है कि एक बार फिर से डीएनएस इश्यू की वजह से सर्विसेज डाउन हुई हैं. आधे घंटे से फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम सहित मैसेंजर भी डाउन है. अभी तक कंपनी का कोई स्टेटमेंट नहीं आया है.
इससे पहले भी फेसबुक की सभी सर्विसेज डाउन रही हैं. अभी तक कंपनी ने इसे लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है.
WhatsApp acknowledged the outage on Twitter:
वेबसाइट्स के अलावा सोशल मीडिया ऐप्स में भी समस्या आ रही हैं. फेसबुक और इंस्टाग्राम खुल नहीं रहे हैं, चाहे आप मोबाइल में इस्तेमाल कर रहे हों या फिर पर्सनल कंप्यूटर पर. यहां तक कि facebook.com खुल नहीं रहा है. WhatsApp से मैसेज न तो जा रहे हैं और न ही आ रहे हैं.
इससे पहले भी कई बार डाउन हो चुकी हैं सर्विस
इससे पहले डीएनएस इश्यू की वजह से दुनिया भर की कई वेबसाइट और सोशल मीडिया डाउन रहे थे. हालांकि इस बार साफ नहीं है कि डीएनएस इश्यू है या फिर कुछ और…