खुशखबरी 10वीं और 12वीं के असफल विद्यार्थियों को, बोर्ड परीक्षा पास होने के लिए मिलेगा चार बार मौका

छत्तीसगढ़ स्कूल न्यूज़  :- बोर्ड परीक्षा में असफल विद्यार्थियों के लिए राहत की खबर हैअवसर परीक्षा के तहत सफल होने के लिए चार बार परीक्षा देने का अवसर मिलेगाइसमें जिन विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा नहीं दी हैउनके साथ फेल और पूरक पाए छात्र परीक्षा दे सकते हैंइस बात की पुष्टि माध्यमिक शिक्षा मंडल सचिव वीके गोयल ने की है.

पूरक परीक्षा में मिलेगा पास होने का रास्ता

माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव गोयल ने बताया कि जिन विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम पूरक हैवो तो परीक्षा देंगे हीऔर जो विद्यार्थी दो से अधिक विषय में फ़ेल है वो भी परीक्षा दे सकते हैंइसके अलावा जो विद्यार्थी परीक्षा ही नहीं दिए है यानी परीक्षा के सभी सब्जेक्ट में अनुपस्थित रहे हैंउनको भी चार मौक़ा मिलेगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस तरह होगी चार परीक्षाएं

 परीक्षा के तहत दसवीं और बारहवीं के बोर्ड परीक्षा में असफल विद्यार्थियों के लिए यह सफलता का एक रास्ता हैजिसमें परीक्षा पास करने के लिए चार मौक़ा दिया जाएगाइसमें पहली परीक्षा अभी जो बोर्ड परीक्षा दिए हैंदूसरी परीक्षा जो आगामी समय में पूरक परीक्षाऔर तीसरी परीक्षा जो आगामी सत्र में बोर्ड की फिर से होने वाली परीक्षा और चौथी परीक्षा जो आगामी बोर्ड परीक्षा के बाद पूरक परीक्षा होगीइस तरह से इन चारों परीक्षाओं में विद्यार्थियों को पास होने का मौक़ा दिया जाएगा

दोस्तों अधिक  जानकारी के लिए आप हमारें व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ कर जानकारी ले सकते हैं सभी जानकारी आपको सही समय पर दी जाएगी .मित्रो लिंक निचे दिया गया है, आप क्लीक कर जुड़ सकते हैं 

हमारे साथ व्हाट्सप्प ग्रुप पर जुड़े    यहाँ क्लिक करे

sabhar- lalluram.com/

Back to top button
close