सरकार का बड़ा ऐलान, BSF में अग्निवीरों को मिलेगा 10 फीसदी आरक्षण, आयु सीमा में भी छूट, नोटिफिकेशन जारी
Firemen will get 10 percent reservation in BSF, relaxation in age limit
BSF Recruitment Reservation 2023:- दोस्तों अगर आप भी जाना चाहते हैं भारतीय सेना में और करना चाहते हैं, देश की सेवा,तो आज हम आपके लाए हैं ,केंद्र सरकार द्वारा जारी एक नोटिफिकेशन से संबंधित डिटेल जानकारी,जिसके अनुसार बीएसएफ के रिक्त पदों पर पूर्व अग्निवीरों को 10% की आरक्षण BSF Recruitment: Centre govt. declares 10% reservation और आयु सीमा में छूट प्रदान के संबंध में है l
अगर आप भी अग्निवीर में भर्ती हुए हैं या होना चाहते हैं ,तो आपके लिए खुशखबरी क्योंकि बीएसएफ रिटायरमेंट में आपको 10% की छूट BSF Recruitment Reservation एवं आयु सीमा में भी छूट प्रदान की जाएगी, आईए जानते हैं, डीटेल्स By Press Trust of India: In a fillip to the ambitious Agnipath scheme, the Union home ministry has announced 10 per cent reservation for former Agniveers in vacancies in the Border Security Force (BSF) with relaxations in the upper age limit.
Korba Sachiv Vacancy 2023 | कृषि विभाग कोरबा में माईक्रोवाटरशेड सचिव भर्ती, 12 वीं पास करें आवेदन!
Ex-Agniveers In BSF …5 years relaxation in age limit
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार बीएसएफ कांस्टेबल की भर्ती में भूतपूर्व अग्नि वीरों के पहले बैच को आयु सीमा में 5 वर्ष का छूट प्रदान किया जाएगा वही बाद के बैच को 3 साल के छूट प्रदान की जाएगी ,गृह मंत्रालय द्वारा यह सूचना जारी कर दिया गया है, जो की 9 मार्च से लागू हो गया है, साथ ही भूतपूर्व अग्नि वीरों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में भी छूट प्रदान की जाएगी अर्थात आप अगर अभी अग्नि वीर में नौकरी कर रहे हैं और बाद में बीएसएफ के अंदर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में नौकरी हेतु आवेदन करना चाहेगें तो आपके लिए बेहतरीन मौका हो सकता है l
BSF की भर्ती में पूर्व अग्निवीरों के लिए 10 फीसदी आरक्षण
केंद्र सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में अग्नि वीरों के लिए 10% आरक्षण की घोषणा की गई है, अर्थात इस 10 फ़ीसदी में केवल भूतपूर्व अग्नि वीर आवेदन कर सकेंगे ,गृह मंत्रालय द्वारा यह नोटिफिकेशन ०६ मार्च को जारी कर दिया गया है देखिए नीचे
Central govt has declared 10% reservation for ex-Agniveers in vacancies within BSF as well as relaxed upper age-limit norms depending on whether they are part of the first batch or subsequent batches. MHA made the announcement through a notification dated 6th March pic.twitter.com/dn100tXQ7j
— ANI (@ANI) March 10, 2023
बीते दिनों सेना की भर्ती में हुए है, ये दो बड़े बदलाव जानिए डेटेल्स
⭕ मालूम हो कि इससे पहले सरकार ने सेना की भर्ती के लिए घोषित अग्निपथ स्कीम में बड़ा बदलाव करते हुए यह घोषणा की थी कि ITI और पॉलिटेक्निक पास युवाओं को अग्निवीर बनने का मौका मिलेगा। सरकार की इस घोषणा से लाखों लोगों का फौज में जाने का सपना पूरा होगा।
⭕ साथ ही बीते दिनों सरकार ने सेना भर्ती में एक और बदलाव करते हुए घोषणा की कि अब सेना की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को साल में मात्र एक ही रैली में भाग लेने का मौका मिलेगा। साथ ही उन्हें फिजिकल टेस्ट से पहले CEE पास करना होगा।
Note :- छत्तीसगढ़ की सभी प्रकार की योजनाओं एवं वैकेंसी स्कूल ,कॉलेज न्यूज़ से संबंधित लेटेस्ट बीट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन जरूर कर लें लिंक नीचे दिया गया है .