महतारी वंदन योजना में फर्जीवाड़ा: अनुचित लाभ ले रही शिक्षिका पर FIR दर्ज, सचिव पति सस्पेंड
महासमुंद: छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना का दुरुपयोग लगातार सुर्खियों में है। हाल ही में सनी लियोन के नाम पर योजना का लाभ लेने का मामला सामने आया था, और अब महासमुंद जिले में पंचायत सचिव द्वारा अपनी पत्नी के नाम पर फर्जीवाड़ा करने का खुलासा हुआ है। जिसमें ग्राम पंचायत सचिव रमाकांत गोस्वामी और उनकी शिक्षक पत्नी नीलम गोस्वामी पर गंभीर आरोप लगे हैं।
क्या है मामला? जानिए
महासमुंद जिले की ग्राम पंचायत घोड़ारी के सचिव रमाकांत गोस्वामी पर आरोप है कि उन्होंने अपनी पत्नी नीलम गोस्वामी, जो कि ग्राम केशवा में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं, के नाम पर महतारी वंदन योजना का फॉर्म गलत जानकारी के आधार पर भरा। इसके जरिए उनकी पत्नी के खाते में योजना की धनराशि स्थानांतरित की गई।
इस योजना का दुरुपयोग करता है, तो
महासमुंद कलेक्टर विनय लंगेह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि महतारी वंदन योजना का उद्देश्य पात्र हितग्राहियों को लाभ पहुंचाना है। यदि कोई इस योजना का दुरुपयोग करता है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर के निर्देश पर महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने नीलम गोस्वामी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।