Hdfc Bank की ताज़ा ख़बर: HDFC Bank ने दिवाली से पहले दिया झटका, ग्राहकों की जेब पर बढ़ा बोझ

HDFC Bank gave a shock before Diwali, burden on customers' pockets increased

HDFC Bank Latest News:- प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी ने दिवाली से पहले ग्राहकों को दिया बड़ा झटका लिए जानते हैं आज किस आर्टिकल में आखिरकार एचडीएफसी बैंक ने मार्जिन कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR)  अर्थात (MCLR) में कितने प्रतिशत की गई बढ़ोतरी जिसके कारण ग्राहकों को लगेगा झटका HDFC Bank Latest News, Updates in Hindi

MCLR क्या होता है?

MCLR दसअसल वह न्यूनतम ब्याज दर से होती है, जिसके नीचे कोई भी बैंक ग्राहकों को लोन नहीं दे सकता है. बैंकों के लिए हर महीने अपना ओवरनाइट, एक महीने, तीन महीने, छह महीने, एक साल और दो साल का एमसीएलआर घोषित करना अनिवार्य होता है. MCLR बढ़ने का मतलब है कि मार्जिनल कॉस्ट से जुड़े लोन जैसे- होम लोन, व्हीकल लोन पर ब्याज दरें बढ़ जाएंगी.

एचडीएफसी बैंक की स्थिति क्या है?

दोस्तों अगर आप भी एचडीएफसी बैंक के ग्राहक हैं और एचडीएफसी के विभिन्न योजनाओं का फायदा उठाते हैं तो आपको बता दें एचडीएफसी बैंक ने मार्जिन कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में 0.05 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की है बढ़ोतरी चुनिंदा लोन अवधि के लोन के लिए की गई है दोस्तों जिसके कारण ग्राहकों की जेब में पड़ सकता है EMI का बड़ा बोझ अगर आप भी एचडीएफसी बैंक के तहत लोन लिए हैं तो आपके लिए यह है जरूरी खबर।

संशोधित ब्याज दर के तहत एक दिन की एमसीएलआर (MCLR) मौजूदा 8.60% से बढ़कर 8.65% हो गयी है. वहीं 3 साल से संबद्ध एमसीएलआर 9.25% से बढ़कर 9.30% हो गयी है. हालांकि एक साल की अवधि से संबद्ध एमसीएलआर को 9.20% पर बरकरार रखा गया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रेलवे लोकोमोटिव वर्क्स में अप्रेंटिस के 374 पदों पर वैकेंसी«« 10वीं पास को मौका

HDFC बैंक से जुड़ी कुछ और खबरें

  • HDFC बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करें
  • HDFC बैंक बैलेंस मिस्ड कॉल के ज़रिए चेक करने के लिए 1800-270-3333 पर कॉल करें
  • एचडीएफसी बैंक सेविंग अकाउंट पर अच्छे इंटरेस्ट रेट की सुविधा देती है
  • एचडीएफसी बैंक चेक सुविधा उपलब्ध कराती है
  • H एचडीएफसी बैंक लोगों को हर तरह के लोन प्रोवाइड कराती है
  • एचडीएफसी बैंक मोबाइल और Net Banking की facility भी मुहैया कराती है
  • एचडीएफसी बैंक से पैसे भी earn कर सकते हैं

नोट :- अगर आपको बैंक सेक्टर या शेयर बाजार या बिजनेस से संबंधित कोई भी लेटेस्ट अपडेट चाहिए तो आप हमारे वेबसाइट को रेगुलर विजिट करते रहें और हमारे व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करना है ना भूले जिसमें हम आपको बताएंगे बैंक से लेकर शेयर बाजार तक की सभी प्रमुख खबरें।

Back to top button
close