PF अकाउंट का बैलेंस चेक करना हुआ आसान, वो भी सिर्फ 2 मिनट में

How can I check my PF balance? PF अकाउंट का बैलेंस चेक करना हुआ आसान, बिना इंटरनेट के भी कर सकते है पता, वो भी सिर्फ 2 मिनट में 1 SMS के जरिए चेक कर सकते हैं बैलेंस EPFO के पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर EPFO UAN LAN (भाषा) भेजना है. ... 2 मिस्ड कॉल के जरिए जान सकते हैं डिटेल्स ... 3 वेबसाइट के जरिए ... 4 उमंग ऐप के जरिए

पीएफ बैलेंस चेक(PF Balance Check) 2023 में :- दोस्तों अगर आप किसी नौकरी में है चाहे प्राइवेट सेक्टर हो या गवर्नमेंट सेक्टर तो आपका पीएफ बैलेंस ( प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) ) जरूर होगा, तो आज हम आपको बताएंगे पीएफ बैलेंस (Provident Fund) चेक करने का सबसे आसान तरीका, जिसे आप बिना इंटरनेट के भी अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं, कि आपका पीएफ बैलेंस कितना है? कितना ब्याज आपके पैसे में ट्रांसफर किया गया है? वह भी सिर्फ 2 मिनट में आइए जानते हैं बैलेंस चेक करने का सबसे आसान तरीका क्या है 2023 में।

मैं अपना पीएफ बैलेंस कैसे चेक कर सकता हूं?

आपके पीएफ खाते में कितना पैसा है या कितना ब्याज का पैसा ट्रांसफर किया गया है, यह जाने के लिए आज हम आपको बताएंगे एक बेहतरीन तरीका जिससे आप अपने मोबाइल से एक मिस्ड कॉल या एसएमएस भेज कर तुरंत पता कर सकते हैं, आपके खाते में कितना पिए बैलेंस है जैसे कि आप सबको पता है देश भर में करोड़ों लोग अपनी सैलरी के किस्सा प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) में जमा करते हैं, इन पैसों कर्मचारी इमरजेंसी की स्थिति या रिटायरमेंट के बाद निकाल सकते हैं l अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011 22901406 पर मिस्ड कॉल करना है.

आपके पीएफ  बैलेंस चेक करने के 4 तरीके ,जानिए 

सबसे पहले SMS के जरिए चेक कर सकते हैं बैलेंस के जरिए आप बैलेंस चेक कर सकते हैं, दूसरा है मिस कॉल के जरिए आप अपना डिटेल पता कर सकते हैं, तीसरा तरीक़ा में इनके वेबसाइट के जरिए और चौथा है आपका उमंग ऐप के जरिए । आप इन 4 तरीके का उपयोग करके अपना पीएफ में बैलेंस यह बैलेंस चेक कर सकते हैं बस 2 मिनट में।

PM Kisan Yojana : 14 किस्त कब आएगी 2023 में, नियम में बदलाव पर महत्वपूर्ण अपडेट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1 SMS के जरिए चेक कर सकते हैं बैलेंस

EPFO के पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर EPFO UAN LAN (भाषा) भेजना है. LAN का मतलब आपकी भाषा से हैं. अगर आपको अंग्रेजी में जानकारी चाहिए तो LAN की जगह ENG लिखना होगा. हिंदी में जानकारी पाने के लिए EPFOHO UAN HIN लिखकर मैसेज करना होगा.

2 मिस्ड कॉल के जरिए जान सकते हैं डिटेल्स

सबसे बेस्ट मेरे को ये तरीक़ा लगता है जिसमें आप चाहें तो एक मिस्ड कॉल के जरिए भी अपना EPF बैलेंस जान सकते हैं. इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011 22901406 पर मिस्ड कॉल करना है.

3 वेबसाइट के जरिए

ऑनलाइन अपना बैलेंस देखने के लिए EPF पासबुक पोर्टल पर विजिट करें. इस पोर्टल पर अपना UAN और पासवर्ड के जरिए लॉग इन करें. इसमें Download/View Passbook पर क्लिक करें !

4 उमंग ऐप के जरिए

अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो आप ऐप के जरिए भी जब चाहें अपना ईपीएफ बैलेंस देख सकते हैं. इसके लिए उमंग ऐफ खोलकर EPFO पर क्लिक करें. इसमें Employee Centric Services पर क्लिक करें और इसके बाद View Passbook पर क्लिक कर UAN और पासवर्ड डालें. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा. इसे दर्ज करने के बाद EPF बैलेंस देख सकते हैं.

PF Balance Online Check : EPF अकाउंट बैलेंस ऑनलाइन कैसे

नोट :- अगर आपको आज की जानकारी अच्छी लगी, होगी तो आप इसे अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले, अगर आप नए हैं तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ जाए, जिसका लिंक आपको नीचे दिया गया है, हम आपके लिए ऐसे ही नई नई योजनाएं, वैकेंसी, कॉलेज एवं स्कूल संबंधित लेटेस्ट अपडेट लाते रहेंगे ।

Chhattisgarh Govt Jobs 2023 : छत्तीसगढ़ कृषि विभाग में 3986 पदों में बम्पर भर्ती,12वीं पास

Back to top button
close