छत्तीसगढ़ के 3 ज़िलों में होगा विशाल रोज़गार मेला का आयोजन,देखिए डीटेल्स
Huge employment fair organized in Raigarh Korba and Jagdalpur of Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ कोरबा एवं जगदलपुर में विशाल रोजगार मेला का आयोजन आगामी तारीख में आयोजित की जाएगी जिसकी डिटेल जानकारी हम आपको आगे दिए हैं जरूर पढ़ें और अपने दोस्तों को भी शेयर करें
01 रायगढ़ सीजी प्लेसमेंट कैम्प 325 पदों पर होगी भर्ती
निजी क्षेत्र की रिक्तियों में प्लेसमेंट को बढ़ावा देने के लिए 28 अगस्त 2023 को प्रात: 10 बजे, स्थान-जनपद पंचायत सभाकक्ष सारंगढ़ में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसमें दो नियोजक के माध्यम से लगभग 325 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक एवं पात्र आवेदक समस्त मूल प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प में भाग ले सकते है
शैक्षणिक योग्यता 8 एवं 10 वीं उत्तीर्ण जरूरी
जिला रोजगार अधिकारी, रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि मे.वेदांता स्किल स्कूल बालको, कोरबा में वेल्डर एवं फिटर में पुरूष वर्गो के लिए 50-50 पद रिक्त है। जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता 8 एवं 10 वीं उत्तीर्ण जरूरी है। इसी तरह होटल प्रबंधन में 10 वीं उत्तीर्ण महिला एवं पुरूष दोनों वर्ग के लिए 50 पद, सिलाई मशीन ऑपरेटर में 8 वीं उत्तीर्ण महिला एवं पुरूष दोनों वर्ग के लिए 50 पद, इलेक्ट्रीशियन में 10 वीं उत्तीर्ण पुरूष वर्ग के लिए 50 पद एवं सोलर टेक्नीशियन में आईटीआई उत्तीर्ण पुरूष वर्ग के लिए 50 पद रिक्त है।
इसी तरह मे.शिवशक्ति बायो टेक्नोलॉजी लिमिटेड रायपुर में सेल्स ऑफिसर 25 पद रिक्त है। जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10 एवं 12 वीं उत्तीर्ण एवं आयु सीमा 22 से 35 वर्ष के बीच है, जिसका कार्यक्षेत्र खरसिया, सक्ती, डभरा, चंद्रपुर है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।
02 सीजी जगदलपुर लाइवलीहुड कॉलेज में 28 अगस्त को होगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र और जिला कौशल विकास प्राधिकरण जगदलपुर के संयुक्त तत्वावधान में लाईवलीहुड कॉलेज आड़ावाल जगदलपुर में 28 अगस्त 2023 को प्रातः 11 बजे से प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। इस प्लेसमेंट कैंप में जिले के सभी इच्छुक युवा एवं बेरोजगारी भत्ता योजना के पात्र युवक-युवतियां आवश्यक शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धी प्रमाण पत्र एवं अन्य जरूरी दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर सम्मिलित हो सकते हैं।
सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण जगदलपुर से मिली जानकारी के अनुसार उक्त प्लेसमेंट कैप में फायर सेफ्टी और डिजास्टर मैनेजमेंट इंस्टीटयूट, फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस, स्काई ऑटोमोबाइल्स, पृथ्वी डेवलपर्स, एलआईसी इंडिया, अदरस रियल इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड एवं अन्य कंपनियों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
- इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से साइट सुपरवाइजर,
- मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव,
- सिविल इंजीनियर,
- फायरमैन,
- एलआइसी एजेंट
- कम्प्यूटर ऑपरेटर,
- सर्विस एडवाइजर,
- फील्ड एग्जीक्यूटिव,
- सिक्योरिटी गार्ड,
- सिक्योरिटी सुपरवाइजर,
- ड्राइवर,
- ऑफिस असिस्टेंट इत्यादि पदों के लिए योग्य युवाओं का चयन किया जायेगा।
03 कोरबा सीजी प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 28 अगस्त को
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कोरबा द्वारा 28 अगस्त 2023 को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कैंप में एस.के. इलेक्ट्रिकल्स एण्ड इंजीनियरिंग वर्क बुधवारी कोरबा में सर्विस टेक्निशियन के 05 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। उक्त पद हेतु आवेदकों की आयु सीमा 18 से 27 वर्ष तथा शैक्षणिक योग्यता 12वीं वांछनीय है। इच्छुक आवेदक 28 अगस्त को प्रातः 11 बजे कार्यालय जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।