IBPS Clerk Recruitment 2021 Apply Online | आईबीपीएस क्लर्क 5830 पदों पर बंपर भर्ती
IBPS Clerk Recruitment 2021 Apply Online | IBPS Clerk Apply Online 2021 Starts: IBPS क्लर्क के 7855 पदों के लिए 27 अक्टूबर 2021 तक करें ऑनलाइन आवेदन- डायरेक्ट लिंक से अभी करें अप्लाई
IBPS Clerk Recruitment 2021:- दोस्तों अगर आप का सपना है बैंक में जॉब करने का तो हम लेकर आये हैं ,आप सब के लिए आज आईबीपीएस क्लर्क 5830 पदों पर बंपर भर्ती के बारें में सभी लेटेस्ट जानकारियां ,IBPS Clerk Notification 2021 आईबीपीएस क्लर्क भर्ती Apply Now के पदों के लिए आवेदन कैसे करना है और इसके अतरिक्त अन्य जानकारियों के लिए अंत तक आर्टिकल जरुर पढ़े !
आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2021 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान के ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in के माध्यम से IBPS Clerk Exam Online Form प्रस्तुत कर सकते हैं। IBPS क्लर्क 2021 के सभी जानकारी जैसे की लास्ट डेट किया है ,शैक्षणिक योग्यता,आयु सीमा,आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया की जानकारी नीचे दी गई है।
विभाग का नाम:- बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान
भर्ती बोर्ड:- आईबीपीएस ( इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन )
पद का नाम :- क्लर्क
कुल पद:- 7915 Vacancies
आधिकारिक साइट:- ibps.in
महत्वपूर्ण तिथि
- आवेदन करने की शुरुवात :- 7 अक्टूबर 2021 से शुरू
- आवेदन करने की अंतिम तिथि :- 27 अक्टूबर 2021 तक
- Online Examination – Preliminary :- December 2021
IBPS Clerk Recruitment 2021: 27 अक्टूबर तक करें आवेदन
IBPS की ओर से फिर से आवेदन प्रक्रिया शुरू किये जाने के सम्बन्ध जारी नोटिस के अनुसार, उम्मीदवार पदों के लिए 7 अक्टूबर से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर तक है. इसके अलावा परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी 27 अक्टूबर 2021 है. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा – IBPS Clerk Age Limit 2021
उम्मीदवार की आयु 20 वर्ष से 28 वर्ष होनी चाहिए। आयु सम्न्धित छुट के बारें में अधिक जानकारी के लिए आप विभागीय पीडीऍफ़ का अवलोकन करें !
शैक्षणिक योग्यता
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की न्यूनतम योग्यता या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
वेतनमान – IBPS Clerk Salary Details
आपको आईबीपीएस ( इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन ) में वेतन 11,765 रुपये- 42,020 रुपये प्रति माह है। इसके बारें में अधिक जानकारी के लिए आप विभगीय विज्ञापन देखें !
IBPS क्लर्क 2021 में 7855 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले नीचे दिए हुए IBPS Recruitment विभागीय विज्ञापन को क्लिक करके विभागीय विज्ञापन को ध्यान पूर्वक पढ़ ले।
- अब आप आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाये जिसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा
- IBPS Clerk Recruitment 2021 Apply Online पर क्लीक करें
- अब आपना अपना नाम ,पता ,आधार कार्ड ,अंक सूची प्रतिशत आदि मांगे गई जानकारी ध्यानपूर्वक डालना होगा
- साथ ही आपको महत्वपूर्ण दस्तावेज Important Documents को उपलोड करना होगा !
- ऑनलाइन आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा।
- उसके बाद सबमिट बटन को क्लिक करें।
- अब आप भविष्य के लिए एक प्रति Print कर ले / Pdf File Save कर ले।
महत्वपूर्ण लिंक :-
Notification Link || Online Application Link
इस आर्टिकल में हम आपको IBPS Clerk Exam 2021 की ये सभी डिटेल्स दे रहे हैं :
IBPS Clerk Notification
IBPS Clerk Exam dates
Clerk Eligibility IBPS
IBPS Clerk Exam Pattern
Syllabus IBPS Clerk
IBPS Clerk Salary
नोट :- बहुत जल्द हम अपडेट कर देंगे !
ibps clerk 2021,ibps clerk notification 2021,ibps clerk 2021 notification,ibps clerk vacancy 2021,ibps clerk recruitment 2021,ibps clerk,ibps clerk 2021 adda247,ibps clerk bharti 2021,ibps clerk 2021 crp xi vacancy 2021 notification,ibps clerk exam date 2021,ibps clerk vacancy,ibps clerk vacancy 2021 form,ibps po 2021 notification,ibps clerk syllabus,ibps clerk form 2021,ibps clerk 2021 form,adda247 ibps clerk 2021,ibps clerk syllabus 2021