IBPS SO 2019: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ( IBPS ) में 1163 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, पढ़ें डिटेल्स

बेरोजगार महिला-पुरुष अभ्यर्थियों के लिए Ibps So Vacancies पाने का सुनहरा अवसर दरअसल हाल ही में बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान द्वारा विशेषज्ञ अधिकारी ( Specialist Officer ) पदों पर भर्ती के लिए Ibps Job Notification प्रकाशित किया है।

इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS)  ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए  नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छूक उम्मीदवार  नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट ibps.in. पर  देख सकते हैं.  स्पेशलिस्ट ऑफिसर में  अधिकारी (स्केल- I), कृषि क्षेत्र  अधिकारी (स्केल- I), राजभाषा अधिकारी (स्केल- I)  के लिए हैं ), विधि अधिकारी (स्केल- I), मानव  संसाधन / कार्मिक अधिकारी (स्केल- I) और विपणन  अधिकारी (स्केल- I) पद शामिल हैं.

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 6 नवंबर से शुरू होगी  और आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 नवंबर, 2019 है. आधिकारिक नोटिफिकेशन  के अनुसार, प्रीलिम्स का  आयोजन 28 और 29 दिसंबर, 2019 को किया जाएगा.  प्रीलिम्स परीक्षा पास करने के बाद मुख्य और इंटरव्यू के के  लिए उपस्थित होना होगा.  प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम जनवरी 2020 के महीने में  घोषित किया जाएगा जिसके बाद मुख्य परीक्षा के लिए  ई-कॉल पत्र जारी किया जाएगा.

आपको बता दें, ऑनलाइन मुख्य परीक्षा 25 जनवरी, 2020  को आयोजित की जाएगी.  आईबीपीएस मुख्य परिणाम  फरवरी के महीने में घोषित किया जाएगा और इंटरव्यू  फरवरी के महीने में आयोजित किया जाएगा. आपको बता दें, प्रत्येक पद के लिए शैक्षणिक योग्यता  अलग-अलग है. ऐसे में उम्मीदवारों को आधिकारिक  नोटिफिकेशन देखना होगा.  वहीं इन पदों पर आवेदन करने के लिए की उम्र 20 से 30 साल के बीच होनी चाहिए.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Name Of Post :- 01. आईटी अधिकारी (स्केल- I)
02. कृषि क्षेत्र अधिकारी (स्केल I)
03. राजभाषा अधकारी (स्केल I)
04. विधि अधिकारी (स्केल I)
05. मानव संसाधन/ कार्मिक अधिकारी (स्केल I)
06. विपणन अधिकारी (स्केल I)
Name of the Board :- बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ( IBPS )

 

Education :- विभागीय विज्ञापन देखे
Job Category :- IBPS Vacancies
Vacancy Location :- सभी राज्य के लिए
Number Of Post :- 1163 पद
Age Limit :- 18 – 35 वर्ष (आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी गई है )

 

आवेदन फीस:- विभागीय विज्ञापन देखे
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
इच्छुक उम्मीदवार Institute of Banking Personnel Selection Job Form प्रस्तुत कर सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें, कृपया आवेदन करने से पहले ऑफीशियल Ibps Vacancy Notification जरूर चेक करें

विभागीय विज्ञापन / फॉर्म अप्लाई लिंक

Download IBPS SO Notification PDF 2019

Download Job Notification

 Application Form

IBPS SO Prelims 2019 Exam 28 December 2019, 29 December 2019
IBPS SO Prelims Result 2019 January 2020

IBPS SO Application Process 2019

Candidates can apply for IBPS SO 2019 by simply following the given steps:

Step 1: Visit ibps.in

Step 2: Click on “Apply for Common Recruitment Process CRP-SPL-IX”

Step 3: Fill all the required details

Step 4: Upload scanned images of Photo & Signature in the prescribed format

Step 5: Pay Application Fees; Rs 600 for GEN/OBC and Rs 100 for SC/ST/PwD

Step 6: Save the confirmation page

SSC CGL परीक्षा के लिए 22 नवंबर 2019 तक आवेदन करें। ऐसे ऑनलाइन आवेदन करें…

Back to top button
close