Central Govt JobsCG Jobs In Chhattisgarh 2025jobs in bhilai durg 2025

IIT, Bhilai ने परियोजना सहायक के पद पर निकाली भर्ती…मिलेगी तनख्वाह 31,000 माह

भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान भिलाई ने परियोजना सहायक के रिक्त पद की भर्ती के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया है। ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से यांत्रिकी विषय में अभियांत्रिकी में स्नातक या स्नातकोत्तर पास किया है या उसके समकक्ष है और उसे सम्बंधित विषय के क्षेत्र में अनुभव प्राप्त किया है इस पद के लिए साक्षात्कार में हिस्सा लेकर सरकारी नौकरी पा सकते है। इस नौकरी के लिए चयनित उम्मीदवार को मिलेगा आकर्षक वेतन। अनुभवी और योग्य उम्मीदवारों को मिलेगी चयन प्रक्रिया में वरीयता।

कितनी मिलेगी तनख्वाह

परियोजना सहायक – 31,000/-

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- परियोजना सहायक

कुल पद – 1

आवेदन की अंतिम तिथि:- 05-03-2020

स्थान- भिलाई, छत्तीसगढ़

भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान, भिलाई भर्ती विवरण 2020

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आयु सीमा

 

  • विभाग द्वारा आयु सीमा नियमानुसार निर्धारित की गई है।

 

वेतन

 

  • 31,000/- वेतन का भुगतान विभाग द्वारा चयनित उम्मीदवार को नियमानुसार किया जावेगा।

 

शैक्षणिक योग्यता

 

  • उम्मीदवार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से यांत्रिकी विषय में अभियांत्रिकी में स्नातक या स्नातकोत्तर पास किया है या उसके समकक्ष है और उसे सम्बंधित विषय के क्षेत्र में अनुभव प्राप्त किया हुआ है।

 

चयन प्रक्रिया

 

  • उम्मीदवार का चयन दस्तावेजों अनुभव एवं साक्षात्कार के माध्यम से होगा।

 

कैसे करें आवेदन

 

  • उम्मीदवार 05-03-2020 से पूर्व विभाग की वेबसाइट पर दिए गए पते पर मांगे गए दस्तावेजो के साथ आवेदन करके साक्षात्कार में हिस्सा ले सकता है।

 

ख़ुशी यादव

खुशी यादव CGJobs24.com ऑनलाइन में असिस्‍टेंट एडिटर हैं। बीते 02 साल से कंप्यूटर ऑपरेटर & असिस्‍टेंट न्यूज़ एडिटर हैं और 2 साल से जॉब्स स्कूल -कॉलेज व योजना न्यूज़ को कवर रहे हैं। टेक न्‍यूज, गैजेट रिव्‍यूज, टिप्‍स ट्रिक्‍स, इंडस्‍ट्री स्‍टोरी, इंटरव्‍यू का अनुभव रखते हैं।

Related Articles

Back to top button
close