India VS NZ Match 2023: रायपुर में होगा धमाकेदार मुकाबला, जानिए किन किन वस्तुओं को अपने साथ अंदर नहीं ले जा सकते हैं
India VS NZ Match 2023: There will be a big bang match in Raipur, know which items cannot be taken inside with you
छत्तीसगढ़ में होने वाली क्रिकेट मैच को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता है और पूरा सीट बुकिंग हो चुका है पहले ही अब आप भी जानना चाहते हैं आखिरकार हम क्या क्या ले जा सकते हैं अंदर अपने साथ और क्या नहीं तो आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली रोमांचक मैच को देखने जाने वाले दर्शक किन-किन वस्तुओं को अपने साथ नहीं ले जा सकते l
कल भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला जायेगा। शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच की मेजबानी के लिए पूरा छत्तीसगढ़ तैयार है। भारत और न्यूजीलैंड मैच को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद (Ind vs Nz In Raipur) हैं। India VS NZ Match 2023: There will be a big bang match in Raipur, know which items cannot be taken inside with you
12 सौ पुलिस फोर्स को स्टेडियम के चारो तरफ
वहीं पार्किंग को लेकर भी तैयारियां पूरी हो गयी है। करीब 12 सौ पुलिस फोर्स को स्टेडियम के चारो तरफ सुरक्षा में तैनात किया गया (Ind vs Nz In Raipur) है। अलग-अलग एंट्री गेट से कड़ी जांच के बीच दर्शक स्टेडियम में दाखिल होंगे।
दावा किया जा रहा है कि 20 हजार से ज्यादा कारें स्टेडियम आयेंगी। 1200 वीआईपी पास जारी किये गये हैं। ट्रैफिक को लेकर अलग अलग शहर से आने वालों के लिए रूट तय किये गये हैं।
इन सामानों को स्टेडियम के भीतर ले जाने पर रहेगा प्रतिबंध
क्रिकेट स्टेडियम के अंदर ले जाने कई वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाया गया है। ग्राउंड के अंदर प्लास्टिक की बोतल, हैलमेट, ब्लेड, चाकू और नेलकटर दर्शक नहीं लेकर जा सकेंगे। वहीं किसी भी तरह के हथियार को ले जाने की भी पाबंदी (Ind vs Nz In Raipur) रहेगी।
शराब, सिगरेट समेत तंबाकू को मैदान पर ले जाने प्रतिबंध रहेगा। ज्वलनशील पदार्थ, पेशेवर कैमरा पर भी रोक है। कोई भी कठोर वस्तु जिससे खिलाड़ी परेशान हो सकें, उसे भी लेकर अंदर नहीं दाखिल हो सकेंगे दर्शक