Navodaya Results 2020: जानिए कब जारी होगा 6वीं का परिणाम, ऐसे कर पाएंगे चेक

Navodaya Results 2020: जवाहर नवोदय विद्यालय समिति जल्द ही 6वीं का रिजल्ट घोषित करेगा। परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जारी होगा। ऐसे में जो भी स्टूडेंट्स रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट पर लेटेस्ट अपडेट चेक करते हैं, क्योंकि नतीजे  इसी महीने में किसी भी दिन जारी हो सकते हैं।

इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को सेकेंड पेपर में शामिल होना होगा।

सेकेंड पेपर अप्रैल के दूसरे सप्ताह यानी कि 11 अप्रैल को होगा। परिणाम मई में घोषित किए जाएंगे। संभावित कटऑफ मार्क्स की बात करें तो सामान्य में 73 फीसदी, ओबीसी 69, एससी और एसटी में 63 फीसदी कटऑफ रहने का अनुमान है। नवोदय प्रत्येक जिले में 5 प्रतिशत सीटें ग्रामीण कोटे के तहत चयनित उम्मीदवारों द्वारा भरी जाएंगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसके अलावा बाकी खाली रह गईं सीटें शहरी क्षेत्रों द्वारा भरी जाएंगी।

 

JNV Result 2020: ऐसे चेक करें अपना र‍िजल्‍ट

नवोदय व‍िद्यालय सम‍ित‍ि की आध‍िकार‍िक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं

होमपेज पर द‍िये गए ल‍िंंक JNV Result 2020 for Class 6 पर क्‍ल‍िक करें

-इस पर क्‍ल‍िक करते ही एक नया पेज खुलेगा

-यहां उम्‍मीदवारों को अपना लॉग इन क्रेडेंश‍ियल भरना होगा

एंट्रेंस एग्‍जाम का र‍िजल्‍ट स्‍क्रीन पर आ जाएगा

-र‍िजल्‍ट चेक करें और उसका प्र‍िंटआउट लें

Navodaya Result 2020

Navodaya Vidyalaya Result 2020 Date

Here is the JNV Result 2020 Date

Events Dates
JNVST 2020 exam date Phase 1 January 11, 2020
JNVST Result Date Phase 1 March 2020
JNVST 2020 exam date Phase 2 April 11, 2020
JNVST Result Date Phase 2 May 2020

Back to top button
close