सास सहित घर की तीनों बहुएं ले रहीं महतारी वंदन योजना का लाभ
Mahtari Vandana Yojana cg state gov in :- छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना का लाभ छत्तीसगढ़ के सभी पात्रता रखने वाले महिलाएं प्रति माह ले रहे हैं, ऐसे कई परिवार हैं जहां साथ सहित बहुएं इस योजना का भरपूर फायदा ले रहे हैं छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा दो दिसंबर 2024 को दसवीं किस्त जारी कर दी गई है लगभग 70 लाख महिलाओं के खाते में।
- श्रीमती सरस्वती यादव ने बटन दबाकर महतारी वंदन योजना की 10वीं किश्त,
- 652 करोड़ ₹ 70 लाख महिलाओं के खाते में किए हस्तांतरित।
परिवार के स्वास्थ्य, दिनचर्या, बच्चों की पढ़ाई, घर की जरूरतों
प्रदेश में महतारी वंदन योजना लागू होने से माताएं बहनों की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है। महिलाएं चाहे वह कामकाजी हो अथवा गृहणी, वे सबसे पहले अपने परिवार के बारे में सोचती हैं और परिवार के स्वास्थ्य, दिनचर्या, बच्चों की पढ़ाई, घर की जरूरतों इत्यादि को पूरा करने में समय और पैसा खर्च कर देतीं हैं। अपने लिए तो कभी सोचतीं हीं नहीं हैं। Mahtari Vandana Yojana 10th Kist
Mahtari Vandana Yojana 10th Kist
ऐसी ही कहानी है धमतरी शहर से लगे ग्राम मुजगहन की श्रीमती कृष्णा सेन और उनकी तीनों बहुओं श्रीमती तरूण, श्रीमती पुष्पा और श्रीमती ममता का। वैसे तो सास सहित बहुएं कुछ न कुछ कार्य करती हैं और घर खर्च के लिए अपने-अपने पति का हाथ बटातीं हैं, लेकिन स्वयं के लिए कभी भी खर्च नहीं कर पातीं।
सास कृष्णा बाई बतातीं हैं कि उनके पति पवन कुमार सेन सेलून का कार्य किया करते थे, लेकिन अधिक उम्र और बेटों का इस काम में हाथ बटाने के कारण अब नहीं करते हैं। उनके बेटे सेलून का काम करते है।
आपके खाते में पैसा आया या नहीं
Mahtari Vandana Yojana का Paisa Check करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट mahtarivandan.cgstate.gov.in पर जाना होगा । होम पेज के मेनू बार में आपको “ आवेदन की स्थिति” के विकल्प पर क्लिक करना है । अब अपना क्रमांक संख्या, मोबाइल नंबर या आधार नंबर किसी एक का चयन करके उसकी संख्या दर्ज करें ।
महतारी वंदन योजना की राशि का खर्च इन कामों के लिए
बहुए क्रमशः तरूण, पुष्पा और ममता भी घरेलू काम के साथ अन्य कार्य करती है। अपने परिवार और बच्चों की पढ़ाई एवं अन्य जरूरतों में खर्च करते हैं। वे बतातीं हैं शासन द्वारा मिल रही महतारी वंदन योजना की राशि को अब वे अपने निजी जरूरतों को पूरा करने में खर्च करतीं हैं। उन्होंने कहा कि जब भी अपने लिए खर्च के बारे में सोचो, परिवार और बच्चों की जरूर