CG Mgnrega Recruitment 2020 महात्मा गांधी राष्ट्रीय गामीण रोजगार गांरटी अंतर्गत सहायक प्रोग्रामर व तकनीकी सहायक के पदों पर भर्तिया..

CG Assistant programmer Recruitment-2020 -महात्मा गांधी राष्ट्रीय गामीण रोजगार गांरटी अंतर्गत  विभाग में रिक्‍त पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इन पदों के लिए Online आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मई 2020 निर्धारित है।

महात्मा गांधी राष्ट्रीय गामीण रोजगार गांरटी  Chhattisgarh MGNREGA Recruitment 2020  अंतर्गत जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत स्तर के रिक्त पदों पर भर्ती किये जाने के निदेशन पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना अंतर्गत रिक्त पदों की पूर्ति हेतु योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों से CG Assistant programmer Recruitment-2020 विज्ञापन के माध्यम से आवेदन पत्र आंमत्रित किए गए है। Chhattisgarh Govt Jobs

विभाग का नाम:-  महात्मा गांधी राष्ट्रीय गामीण रोजगार

आवेदित पद का नाम:- 

  • सहायक प्रोग्रामर  – 
  • तकनीकी सहायक – 

कुल पदों की संख्या:-  ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरूर देंखे

आवेदन प्रक्रिया:- offline 

आवेदन करने की प्रारंभ तिथि:- 22 मई २०२०  

आवेदन करने की अंतिम तिथि:- 30 मई 2020

नौकरी का स्थान:-   बीजापुर जिला 

CG wcd recruitment 2020 : महिला एवं बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ में अध्यक्ष और सदस्य भर्ती

आयु सीमा – 21 वर्ष से 35 वर्ष .. st/sc/obc को आरक्षित वर्ग को साशन के नियमों अनुसार अधिकतम उम्र में छुट प्रदान की जाएगी .ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरूर देंखे

मनरेगा भर्ती 2020 महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) ने विभिन्न जॉब्स के लिए अधिसूचना जारी की है। सभी नरेगा भर्ती 2020 ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CG Assistant programmer Recruitment-2020 की भर्ती मेरिट अंकों के आधार पर की जाएगी भर्ती प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी हेतु  विभागीय विज्ञापन का अवलोकन जिले की वेबसाईट WWW.bijapur.gov.in में  किया जा सकता है। “Chhattisgarh Govt Jobs 2020

NTPC Recruitment 2020 राष्ट्रीय ताप विद्युत् निगम भर्ती में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती

वेतनमान :- 

  • सहायक प्रोग्रामर  -27740/- प्रतिमहिने
  • तकनीकी सहायक – 25780/- प्रतिमहिने

शैक्षणिक योग्यताएं :– दोनों पोस्ट के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता रखी गई है ..

शैक्षणिक योग्यता के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए एक बार नोटीफिकेशन ज़रूर पढ़ें.

कैसे करें आवेदन  –

पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र कार्यालय जिला पंचायत बीजापुर में दिनांक 30 मई 2020 अपरान्ह 05ः30 तक कार्यालयीन समय में केवल स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक से अपना आवेदन जमा करा सकते हैं

महत्‍वपूर्ण लिंक्‍स :-“Chhattisgarh Govt Jobs 2020

MGNREGA Chhattisgarh Jobs Notification 2020

विभागीय विज्ञापन / महत्वपूर्ण लिंक/ form download करें

विभागीय विज्ञापन:-      यहाँ क्लिक करें

SBI Recruitment 2020 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में वैकेंसी 2000 पदों पर होंगी भर्तियां

ऑफिसियल वेबसाइट:-    यहाँ क्लिक करें

CG में सरकारी नौकरी       यहाँ क्लिक करे

हमारे साथ व्हाट्सप्प ग्रुप पर जुड़े    यहाँ क्लिक करे

Back to top button
close