मुकेश अंबानी का बायो एनर्जी प्लान : मिलेगी 30 हजार युवाओं को नौकरियां
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के नेतृत्व वाली देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की 47वीं सालाना आम बैठक (Reliance AGM) गुरुवार को संपन्न हुई. इसे संबोधित करते हुए रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने बोनस शेयर देने का ऐलान किया है, जिसके लिए बोर्ड बैठक 5 सितंबर को होगी.
इसके अलावा ईशा अंबानी (Isha Ambani) और आकाश अंबानी (Akash Ambani) ने क्रमशः रिलायंस रिटेल और रिलायंस जियो के बिजनेस के बारे में बताते हुए आगे का रोडमैप बताया. इसके साथ ही रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी (Nita Ambani) ने बीते साल लॉन्च किए गए ‘स्वदेश’ मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने का काम कर रहा है.
किसान से बनेंगे ऊर्जादाता
अंबानी ने न्यू एनर्जी बिजनेस के बारे में कहा कि बायो एनर्जी कारोबार में असीमित संभावनाएं हैं। हमने लक्ष्य रखा है कि ऑपरेटिंग कंप्रेस्ड बायोगैस के प्लांट 2025 तक 55 कर देंगे। इसी के साथ किसानों की भी इनकम बढ़ेगी। वह ऊर्जादाता कहलाए जाने लगेंगे। इससे गांवों में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष 30 हजार नौकरियां मिलेगी।
किसान से बनेंगे ऊर्जादाता
अंबानी ने न्यू एनर्जी बिजनेस के बारे में कहा कि बायो एनर्जी कारोबार में असीमित संभावनाएं हैं। हमने लक्ष्य रखा है कि ऑपरेटिंग कंप्रेस्ड बायोगैस के प्लांट 2025 तक 55 कर देंगे। इसी के साथ किसानों की भी इनकम बढ़ेगी। वह ऊर्जादाता कहलाए जाने लगेंगे। इससे गांवों में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष 30 हजार नौकरियां मिलेगी।
रिलायंस का भविष्य सुरक्षित हाथों में
मुकेश अंबानी ने कहा कि ईशा, आकाश और अनंत ने रिलायंस बोर्ड में एक साल पूरा कर लिया है और मैं कह सकता हूं कि रिलायंस का फ्यूचर सुरक्षित हाथों में है. भारत का आज दर्जनों रिलायंस की जरूरत है.
मेक इन इंडिया को बढ़ावा दे रहा ‘स्वदेश’
नीता अंबानी ने आगे कहा कि रिलायंस फाउंडेशन के जरिए छात्रों को मदद देंगे और करीब 25 करोड़ स्कूली बच्चों की मदद करेंगे. उन्होंने बीते साल लॉन्च किए गए Swadesh का जिक्र करते हुए कहा कि ये हमारे दिल के करीब है और देश की संस्कृति से जुड़ा है. रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन ने कहा कि स्वदेश के जरिए मेक इन इंडिया को बढ़ावा मिल रहा है. ये विकसित भारत के सपने को पूरा करने में भी अहम भूमिका निभाएगा.
सोलर फोटो-वोल्टाइक का प्रोडक्शन
रिलायंस ने तय किया है कि वह सोलर फोटो-वोल्टाइक मॉड्यूल के प्रोडक्शन का काम इस साल से शुरू करेगी।
मुकेश अंबानी ने कहा कि हमने तय किया है कि मॉड्यूल, सेल, ग्लास, वेफर, इंगोट और पॉलीसिलिकॉन से जुड़ा एकीकृत सौर उत्पादन सुविधाओं के पहले चरण का काम अगली तिमाही तक पूरा कर लें। शुरूआत में इसकी क्षमता 10 गीगावॉट तक रहेगी। जामनगर में एकीकृत उन्नत रसायन आधारित बैटरी विनिर्माण पर काम चल रहा है। इसमें काम शुरू होने के लिए एक साल का समय लगेगा।
Aadhar Card से कितने SIM चालू है कैसे पता करे? | Aadhar card se kitne sim chalu hai
ऐसे पूरा होगा विकसित भारत का सपना
रिलायंस एजीएम में बोलते हुए रिलायंस फाउंडेशन की चेयरमैन नीता अंबानी (Nita Ambani) ने कहा कि भारत इस समय दुनिया में सबसे ज्यादा युवा आबादी वाला देश है, जो भारत को तेजी से आगे बढ़ाने का काम कर रही है और हम इन्हें सश्क्त बनाने के काम पर लगे हैं. उन्होंने कहा कि विकसित भारत का सपना तभी पूरा होगा, जबकि हम अपने इतिहास को संजोएंगे, वर्तमान को संरक्षित करेंगे और भविष्य को सक्षम बनाएंगे. अब समय आ गया है कि भारतीय विरासत की रोशनी पूरे भारत को प्रकाशित करे.
जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ शेयर
एक ओर जहां मुकेश अंबानी Reliance के बिजनेस का रोडमैप शेयर कर रहे थे, तो इस बीच रिलायंस का शेयर (RIL Share) जोरदार तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. ये शेयर बाजार में अंतिम घंटे के कारोबार के दौरान कंपनी का स्टॉक 3074 रुपये के स्तर तक उछला. हालांकि, मार्केट क्लोज होते-होते इसकी रफ्तार कुछ धीमी पड़ी, इसके बावजूद ये 1.55 फीसदी चढ़कर 3042.90 रुपये पर बंद हुआ. शेयर में तेजी के चलते रिलायंस का मार्केट कैप बढ़कर 20.58 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस की एजीएम शुरू होने के साथ ही कंपनी के शेयर (Reliance Share) जोरदार तेजी के साथ भागने लगा. सुबह 9.15 बजे पर ये 3006.20 रुपये पर ओपन हुआ था और दोपहर 2 बजे पर RIL Share 2.28% चढ़कर 3,065.05 रुपये पर ट्रेड करने लगा
5G नेटवर्क के विस्तार पर चर्चा संभव
रिलायंस की 47वीं एजीएम में आईपीओ के अलावा जिन अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. उनमें रिलायंस के ऑयल-टू-केमिकल (O2C) बिजनेस में संभावित रणनीतिक हिस्सेदारी की बिक्री को लेकर पर कोई घोषणा होने की उम्मीद है. इसके अलावा न्यू एनर्जी सेक्टर के प्रोजेक्ट्स से जुड़े अपडेट शेयर किए जा सकते हैं. कंपनी 5G Network के विस्तार को लेकर भी डिटेल्स शेयर कर सकती है. वहीं मौजूदा समय में दुनियाभर की बड़ी टेक कंपनियां AI को लेकर इनवेस्टमेंट कर रही हैं, तो रिलायंस भी AI को लेकर ऐलान कर सकती है.