CG NHM Raipur भर्ती 2024 ,अंतिम तिथि 03 सितम्बर 2024 

कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला रायपुर (छ.ग.) : CG NHM Raipur भर्ती 2024 सूचना : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत (NHM) ने स्वास्थ्य विभाग के कुल 58 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो उम्मीदवार NHM रायपुर में नौकरी के लिए रूचि रखते हैं, उन्हें सभी पात्रता शर्तों को पढ़ने के बाद अभी आवेदन करना चाहिए।

NHM रायपुर में ऑनलाइन आवेदन 14 अगस्त  2024 से शुरू होगा और ऑनलाइन के द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि 03 सितम्बर 2024 है । रिक्त पदों की अधिक जानकरी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े व अवलोकन करे | जैसे आयु सीमा, वेतन/वेतनमान, रिक्ति और अन्य विवरण नीचे दिए गए हैं।

पद की संख्या

सरकारी नौकरी 2024:  राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत (NHM) ने स्वास्थ्य विभाग के कुल 58 पदों पर निकाली भर्ती, 03 सितम्बर 2024 तक ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन पत्र अप्लाय कर सकते हैं

पद का नाम 

  • टीबीएचवी, प्रयोगशाला तकनीशियन डीपीएचएल, एनएचएम, फिजियोथेरेपिस्ट, लैब अटेंडेंट, स्टाफ नर्स (एसएनसीआई), स्टाफ नर्स (एनबीएसयू), नेत्र सहायक, और अन्य

शैक्षणिक योग्यता क्या है

Graduate / ANM Course / GNM Course / BSC Nursing / Diploma / Degree / Bachelor,s Degree / BE / BTech , MCA / MBBS / BDS / MSW / 12th Pass NHM स्वास्थ्य विभाग में भिन्न भिन्न पदों के लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित किया गया हैं शैक्षणिक योग्याता की जानकारी हेतु विभागीय पीडीऍफ़ अथवा वेब साईड का अवलोकन करे |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायपुर स्वास्थ्य विभाग NHM में भर्ती 2024 में सैलरी कितना है 

विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग NHM में भर्ती 2024 के लिए चयनित अभियार्थी का वेतनमान अलग अलग पदों के लिए अलग निर्धारित किया किया हैं विस्तृत विवरण देखने के लिए विभाग की वेबसाइट अथवा पीडीऍफ़ का अवलोकन करे |

आयु सीमा

  1. संविदा भर्ती के लिये न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम 70 वर्ष चिकित्सकीय पद हेतु तथा 64 वर्ष प्रबंधकीय पद हेतु होगी।
  2. आयु की गणना अनुबंध वर्ष दिनांक 01 जनवरी 2024 के अनुसार की जावेगी।

महत्वपूर्ण तिथियां 

  • आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 03/09/2024  है

चयन प्रक्रिया क्या है

हम आपको बता दे की इसके लिए प्राप्त आवेदन एवं संलग्न दस्तावेजो की स्क्रूटनी उपरांत दावा आपत्ति की सूचि / दावा आपत्ति निराकरण , कौशल / दक्षता परीक्षा / साक्षात्कार हेतु बुलावा, चयन सूचि एवं अन्य सुचना अनुसार अभियार्थियो का चयन होगा |

Back to top button
close