छत्तीसगढ़ भृत्य (PEON) चपरासी पदों हेतु दस्तावेज सत्यापन 11 मई को
CG
CG Sarkari Naukri in Kondagaon छत्तीसगढ़ रोजगार कोंडागांव NEWS :– दोस्तों आपको बता दे की कार्यालय कलेेक्टर कोण्डागांव द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बस्तर संभाग Latest Kondgaon District Jobs 2022 के माध्यम से जिले के अंतर्गत विभिन्न विभागों में भृत्य केे रिक्त 107 पदों पर भर्ती प्र्रक्रिया प्रारंभ की गई थी।
कोंडागांव चपरासी, सहायक भर्ती 2022
आप सब को पता है की भृत्य केे रिक्त 107 पदों पर भर्ती प्र्रक्रिया प्रारंभ की गई थी, जिसके लिए कार्यालय द्वारा मेरिट सूूची जारी कर अतिरिक्त शेष 23 अभ्यर्थियों हेतु दस्तावेेज सत्यापन 11 मई को जिला कार्यालय कोेण्डागांव के सभाकक्ष में सत्यापन समिति द्वारा किया जायेगा। अगर आपका भी चयन हुआ है तो आप को बहुत बहुत बधाई ,अब आप बताये गये दस्तावेज़ के साथ नियत तिथि व स्थान पर पहुच कर अपना दस्तावेज़ सत्यापन करा लेवें , ताकि आपकी नौकरी पक्की हो सके !
Chhattisgarh Anganwadi Recruitment 2022: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों में भर्ती
आवश्यक दस्तावेज़
सूची मेें उल्लेखित अभ्यर्थियों को सत्यापन तिथि को अपनी 5वीं कक्षा की अंकसूची, जाति-निवास प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण पत्र, नियोक्ता द्वारा जारी अनुभव प्रमाण पत्र एवं स्वयं के दो रंगीन पास्टपोर्ट फोटो की मूल प्रतियों के साथ अन्य अर्हकारी दस्तावेज की छायाप्र्रति केे साथ सत्यापन समिति केे समक्ष उपस्थित होकर दस्तावेजों का सत्यापन कराया जाना है।
नोट :- इस हेतु अभ्यर्थी सूची का अवलोकन जिले की वेेबसाईट www.kondagaon.gov.in एवं जिला कार्यालय केे सूचना पटल पर अवलोकन कर सकतेे हैं।