छत्तीसगढ़ के महिलाओ के लिए प्लेसमेंट कैम्प 7 मार्च को,200 से अधिक पदों पर

Placement Jobs In Raipur Chhattisgarh nit raipur placement,raipur placement camp 2022,chhattisgarh,online placement camp raipur chattisgarh,online placement camp raipur chhatisgarh,online placement camp raipur,job placement,cg placement camp 2021,job placement 2021,placement camp 2021,cg placement camp notification 2021,chhattisgarh placement camp 2022,chattisgarh big placement 2022,mobile se chhattisgarh placement form bhare,raipur placement camp bharti,placement camp,nit raipur placement in cs

Placement Jobs In Raipur Cg:- जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा स्थानीय शिक्षित बेरोजगार महिलाओ को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 7 मार्च को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। यह Placement Jobs In Raipur Chhattisgarh कैम्प जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र-रायपुर, पुराना पुलिस मुख्याल, रायपुर में होगा।

प्लेसमेंट कैम्प रायपुर आयोजन 200 पदों पर भर्ती – CG Job Alert

छग रोजगार प्लेसमेंट कैंप कवर्धा बम्पर भर्ती प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक कैरियर ट्री एच.आर. सॉल्यूशन्स प्रा0 लिमिटेड, चैन्नई (तमिलनाडू) द्वारा भारत एफआईएच लिमिटेड के लिए महिला ऑपरेटर के 200 से अधिक पदों पर 10वी/12वीं/आई टी.आई. एवं डिप्लोमा डिग्री उत्तीर्ण 18 से 30 वर्षीय महिला उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी।

Cg Patwari Recruitment 2022 | छत्तीसगढ़ व्यापम 301 पटवारी | छत्तीसगढ़ पटवारी भर्ती कब होगा?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वेतनमान कितना मिलेगा

इन पदों पर चयनित होने पर 13 हज़ार 107 रुपये प्रतिमाह की दर पर श्रीपेरूम्बदूर (चैन्नई) स्थित प्लांट हेतु की जाएगी। चयनित महिला आवेदकों का कार्यस्थल श्रीपेरूम्बदूर (चैन्नई) एवं श्री सिटी. टाडा (आंध्र प्रदेश) होगा।

रायपुर प्लेसमेंट कैम्प में कैसे लेवें भाग जानिए 

CG Placement Camp and Jobs Fair Recruitment raipur पदों के लिए भर्ती हेतु योग्य एवं इच्छुक महिला आवेदक अनिवार्यतः अपने अभिवावक के साथ 7 मार्च  को समय सुबह 11 से 2 बजे तक उपस्थित होकर, साक्षात्कार प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकती है। प्लेसमेंट कैम्प में आवेदक सोशल डिस्टेंटिंग का पालन करते हुए  सम्मिलित होंगे।

Back to top button
close