Prayas School Entrance Exam 2020-21 Admission:-प्रयास आवासीय विद्यालय में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु ..ये आवेदन करने की अंतिम तिथि

प्रयास आवासीय विद्यालय प्रवेश -आदिवासी विकास विभाग ने स्कूल  में 9वीं में प्रवेश के लिए के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इन पदों के लिए Online आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मई 2020 निर्धारित है।

आदिवासी विकास विभाग के अधिकारी ने बताया है कि प्रयास आवासीय विद्यालय में वर्ष 2020-21 में कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि अब 30 मई 2020 कर दी गई है तथा चयन परीक्षा का आयोजन 9 जून 2020 को होगी।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहां से डाऊनलोड करें – Prayas School Entrance Exam 2020-21 Admission विज्ञापन से संबंधित  योग्यता, निर्देश और आवेदन प्रारूप का विवरण विवरण नीचे दिये गये लिंक पर जाकर देख सकते हैं।

विभाग का नाम:- आदिमजाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग

आवेदित कक्षा का नाम:- 9 वीं

आवेदन प्रक्रिया:-  ऑनलाइन 

आवेदन करने की प्रारंभ तिथि:-  मार्च 2020

आवेदन करने की अंतिम तिथि:-  30 मई 2020

शैक्षणिक योग्यताएं :- 8 वीं पास 

शैक्षणिक योग्यता के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए एक बार नोटीफिकेशन ज़रूर पढ़ें.

cg prayas entrance exam 2020-21 : प्रयास और एकलव्य विद्यालयों में प्रवेश के लिए न्यूनतम प्रतिशत अंक में छूट

आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बताया कि cg prayas entrance exam 2020-21  प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए कक्षा 8वीं में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक और इसी प्रकार एकलव्य विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए कक्षा 5वीं में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक का प्रावधान था।

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय एडमिशन 2020 चयन परीक्षा में आंशिक संशोधन देखिये

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Prayas Residential School में Admission हेतु प्रयास परीक्षा प्रवेश फार्म कैसे भरे ।

ऐसे करें आवेदन (How to Apply) : प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा 2020 के आवेदन करने के लिए भली भांति से विभाग के जारी दिशा निर्देशों को सही तरह से अध्ययन करने के बाद निचे ऑनलाइन अपना आवेदन कर सकते हैं।

cg prayas entrance exam 2020:- 

चयन परीक्षा का आयोजन 9 जून 2020 को होगी।

महत्‍वपूर्ण लिंक्‍स :- आवेदन ऑनलाइन करने के लिए निचे क्लिक करें 

विभागीय विज्ञापन:-      यहाँ क्लिक करें

ऑफिसियल वेबसाइट:-    यहाँ क्लिक करें

CG prayas result 2020-21

cg prayas entrance exam 2020-21 : प्रयास और एकलव्य विद्यालयों में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा का आयोजन 9 जून 2020 को होगी। उसके 15 से 20 दिन के बाद cg prayas result 2020-21 आ जायेगा जिसे आप cg prayas ऑफिसियल वेबसाइट से देख सकते हैं या आप हमारे  www.cgjobs24.com  देख सकते हैं ..तो दोस्तों prayas result 2020 आप जून ले लास्ट में या prayas result 2020 जुलाई के पहले हफ्ते में देखे सकते हैं …

List of prayas school in chhattisgarh 2020

दोस्तों हम इस ले बारें में कुछ दिनों बाद एक लिस्ट जरी करेगे ..की छत्तीसगढ़ में कहा कहा prayas school in chhattisgarh 2020 तो आप हमारे साथ जुड़ सकते जिसके लिए हम अपना WhatsApp ग्रुप लिंक निचे दिया गया हैं 

प्रयास स्कूल छत्तीसगढ़ – CG Prayas School List 2020cg prayas school list form 2020

  • प्रयास आवासीय विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा की तिथि में वृद्धि कर 30 मई निर्धारित की गई है। 

Back to top button
close