बिलासपुर में 321 पदों का प्लेसमेंट कैंप | bilaspur placement camp 2022

प्राइवेट जॉब बिलासपुर छत्तीसगढ़ 2021 | CG Private Jobs Bilaspur

Pt.Sundarlal Sharma Open University Placement camp 2021 :- बिलासपुर Pt.Sundarlal Sharma Open University Placement camp 2021 पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा 10 दिसंबर को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। छह कंपनियों के 321 पदों में भर्ती की जाएगी। इस कैंप को लेकर युवाओं को भारी उम्मीद है। पंजीयन को लेकर अधिसूचना वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। chhattisgarh private job 2021 – छत्तीसगढ़ प्राइवेट नौकरी आपको मिल जायेगा उक्त रोजगार मेला में भाग लेकर ,आर्टिकल अंत तक पढ़े !

  • विभाग का नाम /संस्था का नाम :- पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय बिलासपुर
  • आयोजन तिथि :- 10 दिसंबर 2021
  • पदों की संख्या :-  321 पदों में भर्ती
  • प्लेसमेंट कॉम्प में भाग कैसे लेवें :- स्वमं उपस्थित हो कर
  • आवेदन का प्रकार :-  प्लेसमेंट रोजगार मेला वाक इन इंटरव्यू
  • उम्र सीमा  :-  अधिकतम 36 वर्ष

प्लेसमेंट सेल प्रभारी डा.दीपक पांडेय का कहना है कि कुलपति डा.बंश गोपाल सिंह के मार्गदर्शन में कैंप ( CG Placement Camp and Jobs Fair Recruitment 2021) का आयोजन किया जा रहा है। जिसका मकसद युवाओं को रोजगार दिलाना है प्राइवेट जॉब बिलासपुर छत्तीसगढ़ 2021 CG Private Jobs Bilaspur।

https://online.cgjobs24.com/chhattisgarh-dhamtari-anganwadi-vacancy-2021-22/

प्लेसमेंट कैप में 06 प्रतिष्ठानों के द्वारा प्राप्त नीचे दिए गए पदों के 321 रिक्तियों में चयन किया जायेगा –

  • M/s Genesis infocorp. bilaspur
  • M/s bilasabhumi builders private limited bilaspur chhattisgarh
  • M/s Richgoal networking private limited bilaspur chhattisgarh
  • M/s Samriddha kisan bio platec bilaspur chhattisgarh
  • life insurance corporation of india LIC bilaspur chhatttisgarh
  • M/s Sukh kisa bio plantech private limited bilaspur chhattisgarh

इन पदों पर होगी भर्ती

इसमें रिलेशनशिप मैनेजर के 150 पद, टीम लीडर चार पद, गु्रप लीडर छह पद, बिजनेस डेवलपर 15 पद, फिल्ड आफिसर 25 पद,सेल्स ट्रेनी 13 पद, अर्बन करियर ऐजेंट यूसीए 100 पद, जनरल असिस्टेंट दो पद, पर्सनल असिस्टेंट एक पद, आफियर असिस्टेंट एक पद, स्टोर किपर एक पद, प्रेसेंटेटर एक पद, टेलीकालर एक पद एवं ड्रायवर का एक पद में भर्ती की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिलासपुर में 321 पदों का प्लेसमेंट कैंप में आवेदन कैसे करें

युवाओं को पद, शैक्षणिक अहर्ता, उम्र, नियुक्ति स्थान, प्रतिष्ठान से सम्बंधित अन्य विस्तृत जानकारी अधिकृत वेबसाइटपर उपलब्ध कराया गया है। पंजीयन अनिवार्य है। बिना इसके कैंप शामिल नहीं हो सकेंगे। उपयुक्त तिथि में सभी दस्तावेजों के साथ समय पर उपस्थिति अनिवार्य है।

  • प्लेसमेंट के इच्छुक छात्र/छात्राये वेबसाइट में उपलब्ध पंजीयन फॉर्म को भरकर अग्रिम पंजीयन करना सुनिश्चित करे तथा उपर्युक्त तिथि व् समय में समन्धित दस्तावेजों सहित उपस्थित होवे।
  • प्लेसमेंट के सम्बन्ध में अन्य जानकारी हेतु डॉ दीपक कुमार पाण्डेय, प्रभारी प्लेसमेंट सेल से संपर्क कर सकते है

महत्वपूर्ण लिंक :-

विभागीय पीडीएफ  || CG व्हाट्सप ग्रुप लिंक 

बता दें कि विश्वविद्यालय की ओर से इस साल पहली बार कैंप लगाया गया है। कोरोनो महामारी के बीच एक ओर जहां निजी कंपनियां ने छंटनी की वहीं अब हालात ठीक होने पर विभिन्न पदों में भर्ती की जा रही है। जिसका परिणाम है कि मुक्त विश्वविद्यालय ने सबसे पहले कदम बढ़ाया है।

https://online.cgjobs24.com/cg-forest-guard-recruitment-2022-chhattisgarh-van-rakshak-bharti-notification-2021/

सम्पर्क करें 

पंजीयन ईमेल:-  [email protected] में कर सकते हैं
हेल्पलाइन नंबर 9827152903

Back to top button
close