रेल कोच फैक्ट्री में 550 पदों पर निकली नयी भर्ती, जानिए आवेदन प्रकिया

आधिकारिक वेबसाइट https://rcf.indianrailways.gov.in/ रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला नौकरियां 2024: 550 पदों के लिए आवेदन खुले; विवरण अंदर RCF Recruitment 2024 – 550 Post – All India Vacancy – Rail Coach Factory Bharti.

Rail Coach Factory Recruitment 2024:- रेल कोच फैक्ट्री के द्वारा अप्रेंटिस एवं अन्य पदों पर भर्ती के टोटल 550 पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया है, इसके लिए ऑल इंडिया सभी राज्य के निवासियों से ,अंतिम तिथि के पहले निर्धारित ऑनलाइन प्रारूप में आवेदन आमंत्रित कराए गए हैं, आईए जानते हैं डिटेल के साथ रेल फैक्ट्री कोच वैकेंसी 2024 के बारे में।

रेल कोच फैक्ट्री में अपरेंटिस पदों पर भर्ती

भारतीय रेल कोच फैक्ट्री रिक्वायरमेंट 2024 (Rail Coach Factory Apprentice Vacancy 2024) के लिए आवेदन करने के पूर्व आप इसके संबंधित सभी आवश्यक जानकारी जैसे की महत्वपूर्ण तिथियां, शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन कैसे करें, आयु सीमा सहित अन्य जानकारी प्राप्त कर लें इसके लिए आप ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर देखें।

विभाग का नाम :-रेल कोच फैक्ट्री (RCF)
पदों के नाम :-एक्ट अपरेंटिस
पदों की संख्या:-कुल 550 पद
आवेदन प्रकिया :ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://rcf.indianrailways.gov.in/

MINIMUM EDUCATIONAL QUALIFICATION

The Candidates must have passed 10th class examination or its equivalent (under 10+2 examination system) with minimum 50% marks, in aggregate, from recognized Board and also possess National Trade Certificate in the notified trade issued by the National Council for Vocational Training.

महत्वपूर्ण तिथि :

  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि :- 18-03-2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि :- 09-04-2024

रेल कोच टीम में 10वी पास सीधी भर्ती | जल्द ही ऑनलाइन आवेदन करें

भारतीय रेल कोच फैक्ट्री में अप्रेंटिस एक्ट(Rail Coach Factory Apprentice Vacancy 2024) के तहत 550 पदों पर आमंत्रण कराया गया है 15 से 24 वर्ष के बीच युवाओं के लिए इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक हम आपको नीचे दिए हैं जहां आप क्लिक कर सकते हैं।

रेल कोच फैक्ट्री में उपलब्ध पदों में शामिल हैं:

  • – फिटर: 200 पद
  • – वेल्डर (जी एंड ई): 230 पद
  • – मशीनिस्ट: 5 पद
  • – पेंटर (जी): 20 पद
  • – बढ़ई: 5 पद
  • – इलेक्ट्रीशियन: 75 पद
  • – एसी और रेफरी। मैकेनिक: 15 पद

आयु सीमा :-

रेल कोच फैक्ट्री Rail Coach Factory Apprentice Vacancy 2024 के लिए आवेदन करने हेतु आवेदक की आयु न्यूनतम 15 वर्ष एवं अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए आयु सीमा में छठ के लिए आप विभागीय नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PAYMENT OF FEES

Application fees (Non-refundable) Rs.100/­ is to be paid through ONLINE MODE and RCF/Kapurthala will not accept application fee in Cash/Cheque/Money orderliPO/Demand Draft etc. Candidates to note that RCF/Kapurthala is not responsible for incomplete or pending online application fee transaction for whatsoever reason.

आवेदन कैसे करें रेल कोच फैक्ट्री वैकेंसी के लिए

  • रेल कोच फैक्ट्री की आधिकारिक वेबसाइट rcf. Indianrailways.gov.in पर जाकर
  • ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • जिसका लिंक हम आपको नीचे दिये हैं !
  • अब Rail Coach Factory Recruitment 2024 आवेदन पत्र को ध्यान से भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज, हस्ताक्षर और फोटोग्राफ संलग्न करें।
  • आवेदन शुल्क जमा करें
  • RCF Act Apprentice Recruitment 2024 Application Form जमा कर सकते हैं !

महत्वपूर्ण लिंक :

https://rcf.indianrailways.gov.in/

नोट :- आशा करता हूं आज की जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आप रेल कोच फैक्ट्री में निकाली गई अप्रेंटिस एक्ट के तहत रिटायरमेंट के लिए आवेदन कर पाएंगे और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन जरूर कर लें।

CG Hostel Warden Recruitment 2024 : छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक के 300 पदों पर वैकेंसी

MODE OF SELECTION:­

i) Selection will be on the basis of merit list prepared of all candidates who apply against the notification. The merit list will be prepared for the purpose on the basis of percentage of marks in matriculation (with minimum 50% of aggregate marks) + ITI marks in the trade in which apprenticeship is to be done.

The panel will be on the basis of simple average of marks in the matriculation and IT!. For the purpose of calculation of percentage of matriculation, marks obtained by the candidates in all subjects will be reckoned and not on the basis of marks of any subject or a group of subjects. For the purpose of calculation of percentage of ITI marks, marks mentioned in the provisional/final certificate will be reckoned.

Back to top button
close