कोरबा में आवास मित्र के पद पर भर्ती
Korea Awas Mitra Recruitment 2024: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत हितग्राहियो के उन्मुखीकरण, तकनिकी मार्गदर्शन, समय सीमा पर आवास की पूर्णतः एवं सामग्री की उपलब्धता में सहायता के दृष्टिकोण से प्रत्येक क्लस्टर में “आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन” की भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है।
पद का विवरण
150 आवास निर्माण के पीछे 01 आवास मित्र हितग्राहियो को मार्ग दर्शन एवं सामग्री की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
बी. ई. /डिप्लोमा/12वी उत्तीर्ण बेरोजगार युवा अभ्यर्थी।
चयन का आधार
- अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जायेगा एवं अंको की गणना निम्नानुसार दी जाएगी –
- हायर सेकेंडरी परीक्षा में उत्तीर्ण 12वी – 65 अंक
- बी. ई. /डिप्लोमा/एम. ए ( ग्रामीण विकास ) उत्तीर्ण – 15 अंक
- पूर्व में कार्यरत आवास मित्र – 20 अंक
- बेयर फुट तकनीशियन – 10 अंक
- महिला स्व सहायता समूह के सदस्य तथा बैंक सखी – 10 अंक
वेतनमान
- चयनित अभ्यर्थिओ को एक आवास निर्माण पूर्ण कराने पर 1000/- रूपये प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जायेगा।
- आवास निर्माण को अधिकतम 12 महीने में पूर्ण कराना होगा।
आयु सीमा
18 वर्ष और अधिक से अधिक 45 वर्ष होना चाहिए।
आवेदन तिथि
- प्रारंभिक तिथि – 27.08.2024
- अंतिम तिथि – 20.09.2024
आवेदन फॉर्म भरने के लिए ये होंगे पात्र
- आवेदक अपने निवास क्षेत्र के जनपद पंचायत के लिए ही आवेदन कर सकेंगे।
- आवेदन पत्र के ऊपर जनपद पंचायत व क्लस्टर का नाम अवश्य लिखना होगा।
आवेदन कैसे करे
इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन दिनांक 20 सितम्बर 2024 अपरान्ह 5:30 बजे तक आमंत्रित किये जाते है। आवेदक अपने निवास क्षेत्र के जनपद पंचायत के लिये ही आवेदन कर सकेंगे। आवेदन पत्र मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कोरबा के नाम से पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रेषित करना होगा । निर्धारित दिनांक एवं समय के पश्चात् व अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन पर कोई विचार नही किया जायेगा।
भर्ती के लिए विशेष दिशा निर्देश
- आठवीं, 10वीं एवं 12वीं के अंक सूची।
- शैक्षणिक योग्यता की अनुसूची (सभी वर्गों का)
- तकनीकी योग्यता से संबंधीत प्रमाण पत्र
- वर्तमान में कार्यरत हो तो अनुभव का अनापत्ति प्रमाण पत्र एवं नियुक्ति आदेश ।
- रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र।
- सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र ।
- सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवासी प्रमाण पत्र ।
- मूल पहचान पत्र (आधार कार्ड, लाइसेंस या वोटर आईडी) तथा अन्य संबंधित दस्तावेज।