CG Jobs In Chhattisgarh 2025बलौदाबाजार-भाटापारा जिला की नई भर्तियां 2025 CG

महिला एवं बाल विकास विभाग में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती

महिला एवं बाल विकास विभाग:- छत्तीसगढ़ के बलौदाबाज़ार भाठापारा में निकली महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए विभिन्न अगर आप भी आवेदन करने में इच्छुक है, तो निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं एवं अन्य आहर्ताओं की पूर्ति करते हुए अंतिम तिथि से पहले आवेदन करते हैं, महिला एवं बाल विकास विभाग भारती के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती  की अधिक जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देंगे,

विभाग का नाम महिला एवं बाल विकास विभाग बलौदाबाज़ार भाठापारा
शैक्षणिक योग्‍यता 8th / Graduate/ DCA
आयु सीमा18 से 40 वर्ष के बीच
पदों की श्रेणीChhattisgarh Govt Job
आवेदन मोडOffline

महिला एवं बाल विकास की शैक्षणिक योग्‍यता

छत्तीसगढ़ में निकली महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए शैक्षणिक योग्‍यता 8th / Graduate/ DCA है,

आवेदन का लास्ट डेट 

छत्तीसगढ़ में निकली महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए विभिन पदों में भर्ती का लास्ट डेट प्रारंभ तिथि 06-01-2025 तथा अंतिम तिथि 20-01-2025 तक है,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आवेदन प्रक्रिया

आवेदक को Offline माध्‍यम से आवेदन करना होगा तथा निर्धारित आवेदन शुल्‍क का भुगतान नियमानुसार करना होगा। महिला एवं बाल विकास विभाग में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती तत्पश्चात आवेदन की प्रति भविष्य की प्रतिक्रिया के लिए अपने पास सहेज कर रखना होगा।

महिला एवं बाल विकास विभाग के भर्ती लिए आवेदन कैसे करे 

  • सबसे पहले विभाग के वेबसाइट baloda-bazar.cg.gov.in पर जायें।
  • आवेदन पत्र को पंजीकृत डाक से जमा करना होता है.
  • आवेदन पत्र को एकीकृत बाल विकास परियोजना लवन, जिला बलौदाबाज़ार-भाटापारा के पते पर भेजना होता है.
  • सभी निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ें एवं योग्‍य होने पर ही आवेदन करें।
  • Offline आवेदन में मांगी गयी समस्‍त वांछित जानकारी भरें।
  •  मांगी गयी आवश्‍यक दस्‍तावेज, हस्‍ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड/संलग्न करें।
  • निर्देशानुसार आवेदन शुल्‍क का भुगतान करें।

महत्वपूर्ण लिंक

व्हाट्सएप ग्रुप

ख़ुशी यादव

खुशी यादव, CGJobs24.com ऑनलाइन में असिस्‍टेंट एडिटर हैं। बीते 01 साल से कंप्यूटर ऑपरेटर & असिस्‍टेंट एडिटर में हैं और 01साल से जॉब्स स्कूल -कॉलेज व योजना न्यूज़ को कवर रहे हैं। टेक न्‍यूज, गैजेट रिव्‍यूज, टिप्‍स ट्रिक्‍स, इंडस्‍ट्री स्‍टोरी, इंटरव्‍यू का अनुभव रखते हैं।

Related Articles

Back to top button
close