सीजी जिला रोजगार कार्यालय प्लेसमेंट कैंप में 2626 पदों पर भर्ती 

Jila Rojgar Karyalya District Employment office Bemetara जिला रोजगार कार्यालय बेमेतरा

Jila Rojgar Karyalya District Employment office Bemetara जिला रोजगार कार्यालय बेमेतरा :- बेमेतरा जिला के बेरोजगारी भत्ता प्राप्त हितग्राहियों एवं शिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में नियोजित करने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, बेमेतरा एवं जिला कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा 02 अगस्त 2023 दिन-बुधवार को प्रातः 10ः00 बजे से 03ः00 बजे तक जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज चोरभट्ठी बेमेतरा में रोजगार एवं स्वरोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है।

सीजी बेमेतरा जिला रोजगार कार्यालय प्लेसमेंट कैंप में 2626 पदों पर भर्ती

इस रोजगार मेला में 15 नियोजकों द्वारा विभिन्न पदों जैसे-सिक्युरिटी गार्ड, सिविंग मशीन ऑपरेटर, पिकर, पैकर, स्टीकर, स्वास्थ्य लोन मैनेजर, एच.आर. कस्टमर सर्पोट एसोसियट, अस्सिटेंट सुपरवाइजर, पुरूष सिक्युरिटी सुपरवाइजर, इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, वेल्डर, फिटर, सेल्स एक्जीक्युटिव, युनिट मैनेजर, फील्ड ऑफिसर, ग्रामीण वृत्तिक अभिकर्ता, अभिकर्ता, टीम मैनेजर, मार्केटिंग, सेल्स मैनेजर, ग्रुप लीडर तथा डेवलपमेंट मैनेजर, लाईफ मित्र (एडवाइजर), मशीन ऑपरेटर, अप्रेन्टिसशीप जैसे विभिन्न पदों पर नियोजकों से कुल संख्या 2626 रिक्तियां प्राप्त हुआ है। 15 प्रतिष्ठानों में मुख्य रूप से ओप्पो मोबाइल फोन्स, अन्नपूर्णा फाइनेंस प्रा.लि., टेक्नो टास्क बिजनेस सॉल्यूशन, सोनाटा फाइनेंस प्रा.लि., सुन्सूर श्रुति इंटरप्राइजेज एवं एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस जैसी कंपनियां शामिल होंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छत्तीसगढ़ के इस जिले में आयोजित होगा 3 से 11 अगस्त के बीच प्लेसमेंट कैम्प प्रत्येक जनपद पंचायत में

आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष

आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष हो। यह नियुक्ति केवल निजी क्षेत्र के संस्थाओं में कार्य हेतु किया जायेगा। बेमेतरा जिले के युवा रोजगार मेला में उपस्थित नियोजको/प्रतिनिधियों से सीधे ही संपर्क कर, पूर्ण जानकारी प्राप्त कर, संतुष्ट होने पर ही अपनी योग्यता एवं रूचि के अनुसार पदों पर आवेदन कर सकते है।

बेमेतरा जिला रोज़गार मेला में भाग कैसे लेवें

रोजगार मेला ( Jila Rojgar Karyalya District Employment office Bemetara जिला रोजगार कार्यालय बेमेतरा) में भाग लेने के लिए युवाओं को अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण, जाति/निवास प्रमाण, रोजगार पहचान पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र (आवश्यकतानुसार) आधार कार्ड एवं 02 पासपोर्ट साईज फोटो सहित सभी प्रमाण पत्रों की छायाप्रति (1 से अधिक पद हेतु पद अनुसार छायाप्रति) सहित उपस्थित हो सकते हैं एवं स्वरोजगार मेला में उद्योग विभाग, ग्रामोद्योग विभाग, जिला अंत्यावसायी विभाग एवं लीड बैंक का स्टॉल लगाया जाएगा जिसमें उनके द्वारा विभागीय योजनाओं से स्वरोजगार हेतु हितग्राहियों को लाभान्वित किया जावेगा

Back to top button
close