Central Govt JobsCG 12वी पास Govt Jobs 2025railway jobs 2025

RPF Recruitment 2024 : सब-इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के 4660 पदों पर भर्ती « 10 वीं पास

rpf new vacancy 2024,rpf recruitment 2024,rpf new recruitment 2024,rpf si new vacancy 2024,rpf constable vacancy 2024,rpf recruitment 2024 notification,rpf constable new vacancy 2024,latest rpf recruitment 2024,rpf bharti 2024,rpf new vacancy 2024 notification,rpf upcoming vacancy 2024,रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के 4660 पदों पर निकली भर्ती,rpf new recruitment,rpf constable syllabus 2024,rpf new recruitment notification

RPF Notification 2024, Eligibility and Application Form :- अगर आप भी दसवीं पास है और करना चाहते हैं सेंट्रल गवर्नमेंट सरकारी नौकरी तो, आपके लिए आज लेकर आए हैं बहुत बड़ी खुशखबरी, आपको बता दें भारतीय रेलवे में आरपीएफ वैकेंसी 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है ,आईए जानते हैं, डिटेल के साथ इस आर्टिकल में ,की आरपीएफ वैकेंसी के लिए आवेदन कौन कर सकता है और कैसे।

RPF Constable Vacancy 2024 Notification Out

रेलवे सुरक्षा बल में सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के कुल 4660 पदों पर भर्ती हेतु रेलवे द्वारा विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया गया है ,जिसके अनुसार भारतीय रेलवे में सब इंस्पेक्टर के 452 और कांस्टेबल के 4202 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित कराया जाएगा, आईए जानते हैं, रेलवे सुरक्षा बल अर्थात आरपीएफ वैकेंसी के लिए आवेदन कब से शुरू होगा ।

आरपीएफ के फॉर्म कब से भरे जाएंगे 2024?

भारतीय रेलवे में सुरक्षा बल के 4660 पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसके अनुसार आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू होकर 14 में तक चलेगी, इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन रेलवे के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर खुद कर सकते हैं अथवा हमारी मदद ले सकते हैं।

आरपीएफ भर्ती 2024 अधिसूचना 2 मार्च 2024
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 15 अप्रैल 2024
ऑनलाइन आवेदन का समापन 14 मई 2024

RFP कांस्टेबल पद के लिए योग्यता :

रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ़ नोटिफिकेशन 2024 के अनुसार आवेदक की योग्यता कांस्टेबल पद हेतु दसवीं पास होना चाहिए एवं आयु सीमा 18 से 28 वर्ष के मध्य, आयु सीमा में छूट संबंधी डिटेल जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन जरूर देख ले।

RFP सब इंस्पेक्टर पद के लिए योग्यता :

इसी के साथ भारतीय रेलवे में आरपीएफ़ के सब इंस्पेक्टर के 452 पदों पर वैकेंसी हेतु आवश्यक योग्यता मान्यता प्राप्त संस्था से कॉलेज पास होना चाहिए अर्थात आपके पास स्नातक डिग्री होना अनिवार्य है, और आवेदन की आयु 20 से 28 वर्ष के मध्य होनी चाहिए!  साथ ही आयु सीमा में छूट प्रदान किया गया है जिसके लिए आप नोटिफिकेशन का अध्ययन जरूर कर लें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप भारतीय रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ में सब इंस्पेक्टर अथवा कांस्टेबल के वैकेंसी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो, इसके लिए आपको 15 अप्रैल का इंतजार करना होगा और उनके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया शुरू करना होगा ,फिलहाल आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है, जैसे ही शुरू होगा, हम आपको अपने व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जरूर अवगत करा देंगे।

Salary Detail

  • Sub Inspector – ₹ 35,400 Rs Per Month
  • Constable – ₹ 21,700 Rs Per Month

RPF Vacancy 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले भारतीय रेलवे के वेबसाइड पर आये !
  • जिसका लिंक हम आपको नीचे दिये हैं,उसे क्लिक करें
  • अब आरपीएफ़ कांस्टेबल वैकेंसी 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फ़ॉर्म खुल जाएगा.
  • अब आपसे माँगी गई समस्त जानकारी डाले
  • अब, इस फ़ॉर्म को स्टेप बाय स्टेप भरें.
  • अंत में, सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें.

फॉर्म भरने का लिंक :

 Download  Advertisement «« आवेदन लिंक 

चयन प्रकिया :-

  • प्रथम चरण में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट CBT होगा
  • उसके बाद फिजिकल टेस्ट होगा
  • अगर आपने इन दोनों की Cut off पास कर ली है तो बाद में
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल के लिए जाना होगा

नोट :- दोस्तों अगर आप सरकारी नौकरी अथवा स्कूल-कॉलेज या वैकेंसी से संबंधित अथवा योजनाओं से संबंधित अपडेट पाना चाहते हैं तो, आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप जरूर ज्वाइन कर लें जो की, बिल्कुल फ्री में आपको देता है ताजा अपडेट आपके अनुसार।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रेल कोच फैक्ट्री में 550 पदों पर निकली नयी भर्ती, जानिए आवेदन प्रकिया

rpf new vacancy 2024,rpf recruitment 2024,rpf new recruitment 2024,rpf si new vacancy 2024,rpf constable vacancy 2024,rpf recruitment 2024 notification,rpf constable new vacancy 2024,latest rpf recruitment 2024,rpf bharti 2024,rpf new vacancy 2024 notification,rpf upcoming vacancy 2024,रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के 4660 पदों पर निकली भर्ती,rpf new recruitment,rpf constable syllabus 2024,rpf new recruitment notification

ख़ुशी यादव

खुशी यादव, CGJobs24.com ऑनलाइन में असिस्‍टेंट एडिटर हैं। बीते 01 साल से कंप्यूटर ऑपरेटर & असिस्‍टेंट एडिटर में हैं और 01साल से जॉब्स स्कूल -कॉलेज व योजना न्यूज़ को कवर रहे हैं। टेक न्‍यूज, गैजेट रिव्‍यूज, टिप्‍स ट्रिक्‍स, इंडस्‍ट्री स्‍टोरी, इंटरव्‍यू का अनुभव रखते हैं।

Related Articles

Back to top button
close