SBI Apprentice Jobs Bharti 2021 बैंक में 6100 से अधिक पदों पर वैकेंसी

SBI Apprentice Recruitment 2021 Apply Online 6300 post | SBI Vacancy 2021 in Hindi

SBI Apprentice Recruitment 2021:- जी हाँ दोस्तों आज हम आपके लिए ले कर आयें हैं भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में 6100 अपरेंटिस पदों पर भर्ती के सम्बन्ध में पूरी जानकारी ले कर ! SBI Recruitment 2021 पदों के लिए Onlineआवेदन करने की अंतिम तिथि 26 जुलाई 2021 निर्धारित है। SBI Vacancy 2021 in Hindi

SBI Careers SBI भर्ती 2021

यदि आप SBI Recruitment 2021 Apply Online at sbi.co.in for 6100 SBI Job Vacancies के लिए निर्धारित अर्हताओं को पूरा करते हैं तो अंतिम तिथि या उससे पहले तक एसबीआई अपरेंटिस रिक्रूटमेंट 2021 State Bank Of India Vacancy 2021 के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं। साथ ही  इस के अंतर्गत अन्य सभी विवरण जैसे शैक्षणिक योग्‍यता,आयु सीमा,आवेदन प्रक्रिया,अनुभव एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी www.jobs24news.com  या www.cgjobs24.com के इस पेज में दी गई है। 

विभगा का नाम :भारतीय स्टेट बैंक (SBI Bank)
पदों का नाम :-SBI अपरेंटिस पदों पर
पदों की संख्या :-6100 पद
नौकरी का स्थान :छ.ग सहित पूरा भारत
आधिकारिक वेबसाइट
ऑनलाइन फॉर्म
https://sbi.co.in/

एसबीआई जॉब्स महत्वपूर्ण तिथियां :

  • आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि : – 06 जुलाई 2021
  • आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : – 26 जुलाई 2021

शैक्षणिक योग्यता :

भारतीय स्टेट बैंक भर्ती 2021 में आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से ग्रेजुएशन ( कॉलेज पास ) की डिग्री होनी चाहिए !

SBI भर्ती आयु सीमा :

उम्मीदवार की उम्र 20 से 28 साल के बीच होनी चाहिए.कृपया आयु सीमा छुट संबंधित अधिक जानकारी के लिए Notification जरूर चेक करें

आवेदन शुल्क : 

State Bank of India SBI Recruitment 2021 जो उम्मीदवार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2021 के लिए आवेदन करना कहते हैं उनके लिए अलग-अलग वर्ग के लिए अलग-अलग फीस रखीं गई है !

  • सामान्य वर्ग – ₹ 300
  • अन्य पिछड़ा वर्ग – ₹ 300
  • अनुसूचित जाति / जनजाति वर्ग – ₹ 00 ( फ्री )

वेतनमान :

SBI Apprentice Jobs Bharti 2021 भारतीय स्टेट बैंक भर्ती 2021 हेतु उम्मीदवार को चयन के बाद  ₹ 15,000 रूपए प्रतिमाह दिया जायेगा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारतीय स्टेट बैंक भर्ती SBI ऑनलाइन फॉर्म 2021 कैसे भरें 

  • इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन अप्लाई करने से पहले सम्पूर्ण नोटिफिकेशन का अवलोकन कर लेवें।
  • सबसे पहले आप भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ ।
  • SBI Online लिंक आवेदन करने का आपको निचे भी मिल जाएगी ।
  • SBI Apprentice Jobs Bharti 2021 अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आप अपना बायो डाटा सही- सही भरें ।
  • SBI Apprentice भर्ती आवेदन शुल्क जमा करें।
  • पूरा फॉर्म भरने के बाद Submit पर क्लिक करें।
  • अब आप इसका पीडीऍफ़ सेव कर लेवें या प्रिंट आउट अपने पास रख ले भविष्य के लिए।

महत्वपूर्ण लिंक :

ऑफिशियल नोटिफिकेशन // आवेदन फॉर्म

एसबीआई अप्रेंटिस भर्ती परीक्षा का पैटर्न :

परीक्षा में नीचे दिए गए टॉपिक के आधार पर प्रश्न पूछे जाएंगे –

  • जनरल/फाइनेंशियल अवेयरनेस
  • जनरल इंग्लिश,
  •  क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड,
  •  रीजनिंग एबिलिटी
  •  कंप्यूटर एप्टीट्यूड

बेरोजगार अभ्यर्थी कृपया हमारे रोजगार वेबसाइट – www.cgjobs24.com  के माध्यम से प्रतिदिन नए – नए रोजगार समाचार, विज्ञापन जैसे – CG Jobs , CG Latest Vacancy, CG Sarkari Naukri , CGPSC Bharti , CG Teachers Jobs, CG Police Jobs, Bank Jobs , Railway Jobs , All India Jobs  की जानकारी प्राप्त कर सकता है। इसके अतरिक्त आप हमारें व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ सकते हैं ,जिसका लिंक आपको उपर मिल जायेगा !

नोट – वे सभी आवेदक जो उक्त पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं । वे पात्रता संबंधी निर्देशों का अच्छी तरह से अवलोकन कर लेवें और किसी भी विज्ञापन पर आवेदन करने से पहले अपनी समझ से काम करें ।

Back to top button
close