SSC CHSL 5000 पदों पर केंद्र सरकार में बंपर भर्तियां, 12वीं पास हैं तो ऐसे करें आवेदन

SSC CHSL Recruitment 2020 :- स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (SSC) ने स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर परीक्षा 2020) भर्ती 2020 के अंतर्गत रिक्त पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इन पदों के लिए Online आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर, 2020 निर्धारित है।

यदि आप Staff Selection Commission CHSL Recruitment 2020 के लिए निर्धारित अर्हताओं को पूरा करते हैं तो के अंतर्गत लोअर डिवीजन क्लर्क, जूनियर सचिवालय सहायक, डाक सहायक, छंटनी सहायक, और डाटा एंट्री ऑपरेटर पद अंतिम तिथि या उससे पहले तक SSC CHSL Recruitment Jobs 2020 के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं।

साथ ही  इस सरकारी नौकरी के अंतर्गत अन्य सभी विवरण जैसे शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, अनुभव एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी www.jobs24news.com के इस पेज में दी गई है। 

विभाग का नाम:- स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (SSC)

आवेदित पद का नाम:- 

  • संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर परीक्षा 2020 (जूनियर सेक्शन क्लर्क (LDC) / जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (JSA), पोस्टल असिस्टेंट (PA) / सॉर्टिंग असिस्टेंट (SA), डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) और डेटा एंट्री ऑपरेटर, ग्रेड ’A’)

कुल पदों की संख्या:- 5000 विभागीय विज्ञापन देखें

आवेदन प्रक्रिया:- ऑनलाइन

महत्वपूर्ण तिथियां – 

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 06 नवंबर, 2020
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 15 दिसंबर, 2020 (रात 11.30 बजे तक)
  • कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम (टियर-1) – 12 अप्रैल 2021 से लेकर 27 अप्रैल 2021 तक

शैक्षणिक योग्यताएं :- 12वीं पास  होना चाहिए। पूरी जानकारी के लिए आगे स्लाइड मेें दिए आधिकारिक अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करके देखें। 

आवेदन शुल्क – 

जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए – 100 रुपये
अन्य किसी वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

आयु सीमा (Age Limit & Relaxation)

उम्मीदवार की आयु कम से कम  18 वर्ष से 27 वर्ष होनी चाहिए। कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये।

SSC CHSL Exam Syllabus 2020

What is the syllabus for SSC Chsl 2020? Is SSC Chsl 2020 date extended? Which book is best for SSC Chsl exam 2020? What is the starting salary of SSC Chsl?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

चयन प्रक्रिया :- विभागीय विज्ञापन देखें

ऐसे करें आवेदन (How to Apply) :–  इन पदों के आवेदन करने के लिए भली भांति से विभाग के जारी दिशा निर्देशों को सही तरह से अध्ययन करने के बाद अपना आवेदन online कर सकते हैं। दिए गए निर्धारित प्रारूप में आवेदन फॉर्म भरें।

आप निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें  या  पूर्ण रूप से भरे गए ऑनलाइन आवेदन को केवल www.ssc.nic.in वेबसाइट पर ऑनलाइन प्रकिया से दिनांक 06.11.2020 से 15.12.2020 (23.59 बजे) तक ही स्वीकार किया जाएगा ।

SSC CHSL Syllabus 2020: Tier 1, 2 & 3 Syllabus (PA/SA, DEOSSC CHSL Syllabus 2020: All Tiers Syllabus PDF with Topic .SSC CHSL syllabus 2020 एसएससी सिलेबस 2020 SSC CHSL Syllabus 2021 चसल मैथ्स सिलेबस एसएससी गक सिलेबस एसएससी एलडीसी सिलेबस २०१९ एसएससी चसल पेपर २०१९ SSC CHSL Tier 2 Question paper

महत्‍वपूर्ण लिंक्‍स :-

विभागीय विज्ञापन I  आवेदन पत्र online

CG Sarkari Driver Recruitment सरकारी वाहन चालक भर्ती छत्तीसगढ़ 2021

ध्यान दें – स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (SSC) ने स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर परीक्षा 2020) भर्ती की अधिक जानकारियो को देखेने के लिए ऊपर दिए गए प्रकाशित नोटिफिकेशन को जरूर देखे,और सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक पढ़ कर ही आवेदन फॉर्म भरे।

new gif Image Notice of Examination for Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination, 2020 pdficon

https://chat.whatsapp.com/FHPd3AZeOOBE3MJvEeB5Jl

Chhattisgarh kawardha Army Bharti Rally 2020 आर्मी भर्ती रैली 2020 कवर्धा नई डेट जारी

Back to top button
close