सरकारी जॉब भर्ती 2021,10 वीं पास करें ऑनलाइन आवेदन

SSC GD Recuritment Notification 2021:-  एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2021 के लिए प्रक्रिया जल्द ही संपन्न होने वाली है. 10वीं पास आवेदक 31 अगस्त 2021  से पहले करें ऑनलाइन आवेदन ऑनलाइन करने के लिए सभी आवशयक लिंक आपको निचे मिल जायेगा ! आपको बता दे की आयोग ने कहा है कि जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह आवेदन करने के लिए लास्ट डेट (31 अगस्त 2021) का इंतजार न करें। क्योकि आप सब को पता है की सब लास्ट तिथि का इंतजार करते हैं जिससे सर्वर डाउन हो जाता है!

 

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2021 के तहत सीएपीएफ, असम राइफल्स सहित विभिन्न सशस्त्र बलों में 25271 रिक्त पदों पर भर्ती होगी. इसके लिए आवेदन एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर किया जा सकता है साथ ही आप SSC GD Recuritment Notification 2021 डाउनलोड जरुर करें !

Staff Selection Commission (SSC) has Recently Invited to Online Application Form for the Post of Constable GD in CAPF, NIA, SSF , Assam Rifle Recruitment 2021.Those Candidates Who are Interested to this Vacancy and Have All Eligibility Criteria Can Read the Full Notification Before Apply Online.

विभाग का नाम :- कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी)

पदों का नाम :-

  • कांस्टेबल सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स,
  • एनआईए, एसएसएफ और
  • राइफल मेन इन
  • असम राइफल्स में भर्ती

पदों की संख्या :- 25271 रिक्त पदों पर भर्ती

Forces for Recruitment of Constables (General Duty)

  • Border Security Force (BSF)
  • Central Industrial Security Force (CISF)
  • Central Reserve Police Force (CRPF)
  • Indo Tibetan Border Police (ITBP)
  • Sashastra Seema Bal (SSB)
  • National Investigation Agency (NIA)
  • Secretariat Security Force (SSF)

नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही, आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। इच्छुक व पात्र उम्मीदवार, एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके बारें में अन्य सभी जानकारिया जैसे की आयु सीमा ,SSC GD Constable Salary वेतन,SSC GD Constable Eligibility Criteria ,SSC GD Constable Exam Pattern आवेदन कैसे करें ,कितनी पोस्ट पर होगी भर्ती ये सभी जानकारि आपको इसी पोस्ट में मिल जाएगी !

वैकेंसी डिटेल

बीएसएफ में 7545, सीआईएसएफ में 8464, एसएसबी में 3806, आईटीबीपी में 1431, एआर में 3785 और एसएसएफ में 240 वैकेंसी है। सीआरपीएफ और एनआईए में कोई वैकेंसी नहीं है।

SSC GD Constable Recruitment 2021 के लिए वेतन

  • उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर 21700- 69100 / – रु. दिया जाएगा.

SSC GD Constable Recruitment 2021 के लिए परीक्षा पैटर्न

इस भर्ती परीक्षा में 25 अंकों (प्रत्येक टॉपिक में) का जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, जनरल नॉलेज और जनरल अवेयरनेस, एलिमेंट्री मैथेमैटिक्स और हिंदी एवं अंग्रेजी से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगें. साथ ही एग्जाम को सॉल्व करने के लिए 1:30 घंटे का समय दिया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SSC GD आयु सीमा :- 

  • उम्र सीमा:-  18-23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • साथ ही sc/st OBC को आयु सीमा में छुट दी गई
  • इसके लिए आप इसका विभागीय पीडीऍफ़ देखें !

SSC GD  Educational Qualification:-

  • आप 10th पास है तो SSC GD के लिए आवेदन कर सकते हैं आराम से
  • इसके बारें में अधिक जानकारी के लिए आप इसका  लिए आप इसका विभागीय पीडीऍफ़ देखें !

आवेदन शुल्क

  • सामान्य पुरुष – रु. 100 / –
  • महिला / एससी / एसटी / भूतपूर्व सैनिक – कोई शुल्क नहीं

महत्वपूर्ण तिथि :-  SSC GD New Vacancy 2021 Apply Date

  • Online Application Start :17 जुलाई 2021
  • Registration Last Date : 31 अगस्त 2021
  • Fee Payment Last Date : 7 सितंबर

विडियो द्वारा समझे कैसे डालना है फॉर्म अपने मोबाइल से ही 

चयन कैसे होगा :-

इसके लिए सीबीटी परीक्षा में अभ्यर्थियों से 10वीं स्तर के विकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में इंग्लिश, मैथमैटिक्स, सामान्य ज्ञान और तर्कशक्ति परीक्षण के प्रश्न होंगे।

सीबीटी परीक्षा को सफलता पूर्वक पास करने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। दोनों चरणों के पदर्शन के अनुसार अभ्यर्थियों की फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार होगी।

  • Computer Based Examination (CBT)
  • Physical Efficiency Test (PET)
  • Physical Standards Test (PST)
  • Medical
  • Merit

SSC GD Constable Physical Test

Race:

  1. Male – 5 Kms in 24 minutes
  2. Female – 1.6 Kms in 8 ½ minutes

Height:

  1. General, SC & OBC Male candidates – 170 cm
  2. General, SC & OBC Female candidates – 157 cm
  3. ST Male candidates – 162.5 cm
  4. ST Female Candidates – 150 cm

Chest

  1. General, SC & OBC male candidates – 80/5
  2. ST – 76/5

आवेदन कैसे करें :- 

इन जीडी कॉन्स्टेबल की नियुक्ति के भर्ती के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर करना होगा ! आवेदन करने के लिए भली भांति से विभाग के जारी दिशा निर्देशों को सही तरह से अध्ययन करने के बाद अपना आवेदन Online कर सकते हैं। निचे दिए गये लिंक के माध्यम से आप आसानी से अपना ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं !

महत्वपूर्ण लिंक :-

विभागीय Pdf || Online आवेदन

Notice of Constables (GD) in Central Armed Police Forces (CAPFs), NIA, SSF and Rifleman (GD) in Assam Rifles Examination, 2021 एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के बाद 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये पे-स्केल की सैलरी मिलेगी. इसके साथ में कई अन्य प्रकार के भत्ते भी मिलेंगे.

Back to top button
close