SSC MTS 2024 Last Date : कर्मचारी चयन आयोग भर्ती,अंतिम तिथि 03 अगस्त कर दिया गया
एसएससी एमटीएस ऑनलाइन आवेदन 2024 : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से मल्टी टास्किंग स्टाफ एवं हवलदार के बंपर पदों पर भर्ती हो रही है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं और अभी तक फॉर्म नहीं भरा है उनके पास अब अंतिम मौका है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 निर्धारित था ।
SSC MTS फॉर्म भरने की अंतिम तिथि कब है ?
सएससी एमटीएस एवं हवलदार के 8326 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 जून 2024 से प्रारंभ कर दिए गए हैं। जबकि आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि का निर्धारण 31 जुलाई 2024 किया गया है। आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 3 अगस्त 2024 कर दी गई है। इसके लिए लिखित परीक्षा का आयोजन अक्टूबर नवंबर 2024 में करवाया जाएगा।
SSC MTS 2024: एसएससी एमटीएस भर्ती
अगर आप कभी सपना है सेंट्रल गवर्नमेंट मैं जॉब करने का तो आपको बता दें कर्मचारी चयन आयोग की ओर से मल्टीटास्किंग स्टाफ एवं हवलदार के पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया है इसके लिए आवेदन करने का अंतिम तिथि आज 31 जुलाई 2024 निर्धारित की गई थी ,जिसे अब 03.08.2024(23.00 hours) तक कर दिया गया है,अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
अंतिम तिथि अब 03 अगस्त कर दिया गया,
F.NO. E/17/2024-C-2 SECTION (E-9816): The Commission has decided to extend the closing date and time for receipt of online applications for MultiTasking (Non-Technical) Staff and Havaldar (CBIC & CBN) Examination, 2024, from 31.07.2024 (23.00 hours) to 03.08.2024(23.00 hours). Accordingly, the last date and time for making online fee payment will be 04.08.2024(23.00 hours).
The relevant parts in the Notice of Examination where the closing date was treated as a crucial date for ascertaining eligibility will now be as per the new closing date i.e 03.08.2024. The dates of ‘Window for Application Form Correction’ i.e 16.08.2024 to 17.08.2024 (23.00 hours) will remain unchanged.
अगर आप कर्मचारी चयन आयोग एसएससी के निकल गई वैकेंसी एमटीएस के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो, आज ही आप अपना आवेदन ऑनलाइन
SSC MTS योग्यता क्या है?
एसएससी एमटीएस भर्ती 2024 में आवेदन के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु पदानुसार 25/ 27 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी उम्र में उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
कैसे करें आवेदन
- इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर Apply बटन पर क्लिक करके Multi Tasking (Non-Technical) Staff Examination 2024 के सामने अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपको पहले New User ? Register Now लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लेना है।
- इसके बाद अभ्यर्थी लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
- अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।