CG Swami Atmanand English School Online Admission form Lottery Result merit list 2021 | स्वामी आत्मानंद अंगेजी माध्यम स्कूल प्रवेश रिजल्ट कैसे चेक करें

SAEMS Online Admission 2021 SAEMS Online Admission 2021 CG English School Online Admission Lottery Result 2021 swami atmanand english medium school raipur,swami atmanand english medium school,swami atmanand english medium school bijapur,swami atmanand english medium school raigarh,swami atmanand govt english medium school,swami atmanand english medium school chhattisgarh,swami atmanand english medium school kawardha,swami atmanand english medium school janjgir,swami atmanand government english medium school,sarkari english medium school cg,cg govt english medium school admission 2021

SAEMS Online Admission 2021:-  Application for admission in  Swami Atmanand English Medium School chhattisgarh स्वामी आत्मानंद अंगेजी माध्यम स्कूल में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें हम इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं की आप कैसे इन अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में शिक्षा सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं ! अभिभावक पहली से लेकर 12वीं तक के बच्चों के दाखिले के लिए 15 मई से 10 जून तक आनलाइन-आफलाइन आवेदन कर सकते हैं। आप अपना रिजल्ट देखें निचे दिए गये लिंक से chhattisgarh Swami Atmanand English Medium School Lottery Result 2021

  • अभिभावक कक्षा 1 से 12 वीं तक के बच्चों के एडमिशन 

स्वामी आत्मानंद इंगलिश मीडियम स्कूल योजना क्या है ?

छत्तीसगढ़ सरकार की स्वामी आत्मानंद अंगेजी माध्यम स्कूल (Swami Aatmanand English Medium School) योजना उच्च शैक्षणिक मापदंडों के आधार पर चयनित शिक्षकों का चयन किया गया है। और अब वे बच्चें को पढ़ाएंगें। प्राईवेट स्कूलों का गिरता शैक्षणिक स्तर,बेलगाम फीस के कारण लोगों के बीच सरकार की यह अंग्रेजी माध्यम स्कूल पहली पसंद बनी है ! इन स्कूलों में आपको खेलकूद और कला,उच्च मापदंडों के साथ शिक्षक ,कम फीस होगा इस प्रकार से आप बोल सकते हैं की अपने बच्चों के लिए सभी अभिभावक की पहली पसंद होगी ऐसे स्कूल !

महत्वपूर्ण तिथि :-

  • आवेदन करने की शुरुवात :- 15 मई 2021
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि :- 10 जून 2021
  • लाटरी के माध्यम से सीट दी जाएगी:- 11 से 14 जून को

स्वामी आत्मानंद इंगलिश मीडियम स्कूल में कुल कितनी सीटें हैं ?

  • छग में कुल 171 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल है!
  • छत्तीसगढ़ के सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल में बेटियों के लिए 50​% सीटें आरक्षित
  • यदि किसी स्कूल में 400 सीट होगी तो उसमें से 200 सीट में बालिकाओं का दाखिला कराया जाएगा।
  • 25 प्रतिशत सीटें बीपीएल परिवार से आने वाले गरीब बच्चों आरक्षित
  • सम्बंधित स्कूल में प्रत्येक कक्षा में 40 सीट निर्धारित है।
  • स्कूल में रिक्त सीट की संख्या देखने के लिए आप निचे लिंक पर क्लीक करें !

chhattisgarh Swami Atmanand English Medium School Lottery Result 2021 कैसे चेक करें

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल के मेसेज बॉक्स को चेक करें,क्योकि रिजल्ट की जानकारी आपके ईमेल व मोबाइल नंबर में आएगा !
  • अगर आपको अपना रिजल्ट के बारें में जानकरी ईमेल व मोबाइल में न मिले तो आप
  • सीजी स्कूल के Official Website cgschool.in/saems/ पर क्लीक करें जिसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा
  • जहा आप अपना मोबाइल नंबर व password डालना है जो आप ऑनलाइन फॉर्म डाले थे उसी न्समी का !
  • याद न आये तो आप फोरगेट password पर क्लीक करें !
  • फिर कैप्चर कोड को डाले जैसे की निचे फोटो में बताया गया है !
  • अब आप अंत में लॉग इन बटन को क्लीक करे
  • आपका जो भी रिजल्ट होगा उसमे शो हो जायेगा
  • इसके बारें में अधिक जानकारी के लिए आप अपने स्कूल में सम्पर्क करें जहा के लिए आप आवेदन किये हैं

http://cgschool.in/saems/login.aspx

 

ऑनलाइन आवेदन कैसे भरें – SAEMS Apply Online 

Swami Aatmanand English Medium School (SAEMS) Online Admission 2021 में आवेदन कैसे भरना है ये हम आपको निचे बता रहे हैं साथ इसके लिए एक विडियो भी अपलोड कर दिए हैं आप आसानी से अपना ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप इस प्रकार है !

स्टेप 1 – 

  • सबसे पहले आपको स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के स्टूडेंट ऑनलाइन एडमिशन फार्म वाले पोर्टल में जाना है।
  • जिसका लिंक आपको महत्वपूर्ण लिंक के निचे मिल जायेगा

प्राईवेट स्कूलों की बढ़ती दादागिरी का छत्तीसगढ़ सरकार की स्वामी आत्मानंद इंगलिश मीडियम स्कूल योजना एक जवाब है जिसमें उच्च शैक्षणिक मापदंडों के आधार पर चयनित शिक्षकों का चयन किया गया है। और अब वे बच्चें को पढ़ाएंगें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

स्टेप 2 – 

  • आपके सामने एक नया विंडो खुलेगा जिसमे आपको जिला ,स्कूल ,बच्चे की कक्षा  नंबर डालकर GET OTP पर टैप करें।
  • अब आपके सामने एक नया विंडो खुलेगा उसमे आपसे मांगी गई सभी जानकारी डालना होगा !

इस प्रकार आप आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में अपने बच्चे के एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसमें कुछ प्रोब्लम आये तो आप हमारे व्हाट्सप ग्रुप से हेल्प ले सकते हैं या निचे दिए गये विडियो को पूरा देखें !

महत्वपूर्ण लिंक :- 

SAEMS Apply Online 

Cg Shikshak Bharti 2021 | सीजी स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बलौदाबाजार भर्ती 2021

छ.ग के कुछ अंगेजी माध्यम स्कूलों की सूचि देखें ( पूरी सूची के लिए व्हाट्सप कीजिये )

बालोद में हाई स्कूल आमापारा, बलौदाबाजार में मनोहरदास वैष्णव शाउमावि, बलरामपुर में कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल रामानुजगंज, बालक शाउमावि वाड्रफनगर बलरामपुर और शाबाउमावि बलरामपुर, बस्तर में शाउमावि विवेकानंद जगदलपुर, बेमेतरा में शासकीय शिवलाल राठी विद्यालय बेमेतरा, बीजापुर में शाउमावि बीजापुर !

बिलासपुर में शाउमावि तारबहार, लाला राजपतराय विद्यालय खपरगंज और शासकीय हाई स्कूल मंगला, दंतेवाड़ा में शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला दंतेवाड़ा, धमतरी में शासकीय मेहतरू राम धीवर नवीन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बठेना, दुर्ग में शासकीय कन्या उमावि कुम्हारी धमधा! ( दाखिले के लिए अभिभावक वेबसाइट eduportal.cg.nic.in/​RTE/Student/StudentRegistrationStatus.aspx पर संपर्क )

भिलाई-03, पाटन, शाउमावि सेक्टर-6 दुर्ग, हाई स्कूल बालाजी नगर, खुर्सीपार और शाउमावि पाटन, गरियाबंद में शासकीय नवीन बालक शाला गरियाबंद, जांजगीर-चांपा में शाउमावि क्रमांक-1, आदर्श शाउमावि सक्ती !

जशपुर में संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर, कवर्धा में शासकीय नवीन उमावि कवर्धा, कांकेर में शाउमावि नरहरदेव कांकेर, कोंडागांव में शाउमावि जामकोटपारा कोण्डागांव, कोरबा में शासकीय हाई स्कूल पंप हाउस कोरबा,

कोरिया में उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महलपारा, महासमुंद में शासकीय हाई स्कूल नयापारा महासमुंद, मुंगेली में शाउमावि दाऊपारा मुंगेली, नारायणपुर में शासकीय हाई स्कूल सिंगोडीतराई !

रायगढ़ जिले में सरदार वल्लभ भाई पटेल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायगढ़, राजनांदगांव में सर्वेश्वर दास माध्यमिक शाला राजनांदगांव, सुकमा में शासकीय हाई स्कूल सुकमा पावारास, सूरजपुर में शासकीय कन्या उमावि प्रतापपुर (ई. संवर्ग), सरगुजा जिले में शासकीय हाई स्कूल ब्रम्हणपारा और पेण्ड्रा जिले में शाउमावि सेमरा का चयन उत्कृष्ट विद्यालय की स्थापना के लिए किया गया है।

स्कूल में रिक्त सीट -लिंक 

स्वामी आत्मानंद अंगेजी माध्यम स्कूल (Swami Aatmanand English Medium School) के सभी जिलो के रिक्त सीटों की जानकारी के लिए आप निचे दिए गये लिंक पर क्लीक करें आपको सारी जानकारी मिल जाएगी !

http://cgschool.in/saems/Reports/DistrictWiseSeatEntry.aspx

विडियो देखें ..कैसे भरें ऑनलाइन फॉर्म स्वामी आत्मानंद अंगेजी माध्यम स्कूल 

Back to top button
close