स्वामी आत्मानंद विद्यालय महासमुंद भर्ती | Swami Atmanand Government English Medium School District Mahasamund
स्वामी आत्मानंद विद्यालय महासमुंद भर्ती:- teachings Jobs 2021 Swami Atmanand Government English Medium School District – Mahasamund के विद्यालयों में रिक्त शिक्षक संवर्ग की संविदा नियुक्ति हेतु स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल समिति जिला Mahasamund के द्वारा आवेदन आंमत्रित किया गया है पूरी जानकरी के लिए अंत तक आर्टिकल जरुर पढ़े !
महासमुन्द जिले में संचालित 05 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, महासमुन्द, सरायपाली, बसना, पिथौरा और बागबाहरा में शिक्षक संवर्ग के 80 पदों व्याख्याता, प्रधान पाठक, शिक्षक, सहायक शिक्षक एवं गैर शिक्षकीय पद कार्यालयीन स्टाफ के 40 पदों पर प्रतिनियुक्ति पर महासमुन्द जिले में कार्यरत शासकीय सेवकों से 4 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित किए है।
पदों का नाम (Name of Posts)
(हिंदी और अंग्रेजी माध्यम)
1.व्याख्याता
2.प्रधान पाठक (प्राथमिक)
3.प्रधान पाठक (पूर्व माध्यमिक)
4.शिक्षक
5.सहायक शिक्षक
6.व्यायाम शिक्षक
7.ग्रंथपाल
8.कंप्यूटर शिक्षक
9.प्रयोगशाला सहायक
पदों की कुल संख्या :- 40 पोस्ट पर
शैक्षणिक योग्यता ( Qualification )
Swami Atmanand School Mahasamund Vacancy 2021 के लिए आपको B.P.Ed / B.Ed / D.Ed / D.EL.Ed / TET / 12वी पास / स्नातक / स्नातकोत्तर/ समकक्ष !
स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल महासमुंद के लिए आवेदन कैसे करें
इसी तारीख 4 अक्टूबर को ही सभी अभ्यर्थियों के डेमो/साक्षात्कार जिला पंचायत महासमुन्द में दोपहर 12 बजे से आयोजित होंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रतिनियुक्ति के विस्तृत विज्ञापन, रिक्त पदों, योग्यता, चयन प्रक्रिया सभी स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में चस्पा है।
Swami Atmanand Govt English School Mahsamund Vacancy
अधिक जानकारी के लिए संबंधित कार्यालय से संपर्क कर सकते है। आवेदन संबंधित स्कूल के प्राचार्य, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा कर सकते है। इसके साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी के ई-मेल आईडी [email protected] पर भी भेज सकते है।