Today Gold Silver Rate: सोने और चांदी के दाम के आज क्या हैं हाल, क्या सस्ता मिलेगा गोल्ड और सिल्वर- जानें?
Today Gold Silver Rate :- चलिए दोस्तों आज हम बताते हैं, आपको ग्लोबल बाजार में चांदी और सोने के दाम ,अगर आप भी सोना या चांदी लेना चाहते हैं और सही दाम के इंतजार कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है, क्योंकि आज हम आपके लाए हैं चांदी और सोने के आज के दाम! क्या चांदी और सोना कम हुआ है या बड़ा है दाम 10 ग्राम का कितना देना होगा, आपको आज इन सभी के बारे में बात करेंगे इस आर्टिकल में ।
भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 2023 को सोने और चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई है. सोने की कीमत 59 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार और 60 हजार रुपये से कम है. वहीं, चांदी का भाव 70 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है.।
आज सोने के दाम
आज सोने के दाम 37 रुपये या 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 59390 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहे हैं. अभी तक की ट्रेडिंग में सोना 59271 रुपये तक के निचले स्तर दिखा चुका है और ऊपर तरफ देखें तो ये 59407 रुपये प्रति 10 ग्राम तक के लेवल को छू चुका है. सोने के ये दाम इसके जून वायदा के लिए हैं.
चांदी के दाम
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज चांदी के दाम देखें तो ये बिलकुल सपाट होकर कारोबार कर रही है और 6 रुपये की बमुश्किल तेजी दिखा पा रही है. चांदी आज 71235 रुपये प्रति किलो के रेट पर कारोबार कर रही है और इसमें हल्की तेजी के आसार नजर आ रहे हैं. चांदी में नीचे की तरफ 71111 रुपये और ऊपर की तरफ 71550 रुपये प्रति किलो तक के रेट देखे जा रहे हैं. चांदी के ये दाम इसके जुलाई वायदा के लिए दिख रहे हैं.।
दोस्तों को बता दे देश की राजधानी दिल्ली में सोने के 24 कैरेट गोल्ड का रेट ₹60750 जबकि 22 कैरेट का दाम ₹55700 प्रति 10 ग्राम की दर्ज की गई है इसके अलावा देश की आर्थिक राजधानी बोल सकते हैं मुंबई में 24 कैरेट का ₹60600 जबकि 22 कैरेट का दाम ₹55550 प्रति 10 ग्राम नजर आया।
नोट :- दोस्तों रोजाना सोना और चांदी के दाम के बारे में जानकारी चाहिए तब आप इस 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल करके सोने और चांदी का दाम पता कर सकते हैं फ्री में बस आपको मिस कॉल करना होगा।