रक्षाबंधन कब है 30 या 31 अगस्त ? राखी बाँधने का शुभ समय कौन सा होगा

रक्षा बंधन 2023 , तिथि, समय, मुहूर्त, इतिहास, महत्व ...When is Rakshabandhan 30 or 31 August? Which will be the auspicious time to tie Rakhi

Raksha Bandhan 2023 :- अटूट रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन कब मनाया जाएगा 2023 में 30 अगस्त को या 31 अगस्त को आज हम आपको इस सवाल का जवाब इस आर्टिकल में देने वाले हैं जो कि आप हमें लगातार पूछ रहे हैं आज हम आपको बताएंगे ज्योतिष आचार्य के अनुसार कब है शुभ रक्षाबंधन पर्व जानिए पूरा डिटेल्स रक्षा बंधन 2023 , तिथि, समय, मुहूर्त, इतिहास, महत्व When is Rakshabandhan 30 or 31 August? Which will be the auspicious time to tie Rakhi तो आखिरकार रक्षाबंधन का पर्व कब मनाई 30 अगस्त को या 31 अगस्त को इस सवाल का जवाब हम आपको आगे डिटेल के साथ देने वाले हैं ।

Happy Raksha Bandhan 2023: कब है रक्षाबंधन 30 या 31 अगस्त को

ज्योतिष आचार्य ने बताया कि रक्षाबंधन का त्योहार अगर 30 अगस्त को मानते हैं तो, आपको बता दें सावन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि का आरंभ 30 अगस्त को सुबह 10:59 से लेकर रात्रि 9:02 तक रहेगा, इसके बाद आप रक्षाबंधन पर्व मना सकते हैं, इस समय के बाद राखी बांधना ज्यादा आपके लिए उपयुक्त रहेगा जो कि, लगभग रक्षाबंधन का पर्व मजा को किरकिरा कर देगा ।

  • रक्षाबंधन भद्रा पूंछ – शाम 05:32 – शाम 06:32
  • रक्षाबंधन भद्रा मुख – शाम 06:32 – रात 08:11
  • रक्षाबंधन भद्रा का अंत समय – रात 09:02

रात्रि में नहीं है राखी बांधने का विधान 

  • ज्योतिषाचार्य पं.मनोज कुमार द्विवेदी के अनुसार सभी हिंदू ग्रन्थ भद्रा समाप्त होने के पश्चात रक्षाबंधन करने की सलाह देते हैं।
  • इसीलिए भद्रा के समय रक्षाबंधन पर्व नहीं मनाया जाता है।
  • कुछ विद्वान रात्रि में भद्रा समाप्त होने के बाद रक्षाबंधन पर्व मनाने की सलाह दे रहे हैं
  • जोकि पूर्णतया गलत है क्योंकि रात्रि में रक्षाबंधन मनाने का कोई विधान नहीं है।
  • इसीलिए 31 अगस्त को उदया पूर्णिमा में ही रक्षाबंधन मनाना उचित रहेगा।
  • उदयातिथि की मान्यता सूर्यास्त तक रहती है ,इसलिए पूरे दिन रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा ।

रक्षा बंधन 30 या 31 अगस्त 2023 को है?

इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 31 अगस्त 2023 को सुबह 7:05 बजे तक मनाया जाएगा. शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा कब तक रहेगी? शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा इस वर्ष 30 अगस्त को प्रातः 10:58 बजे से 31 अगस्त 2023 को प्रातः 7:05 बजे तक रहेगी। रक्षा बंधन का त्यौहार किसका प्रतीक है?

31 अगस्त शुरू हो जाएगा भाद्रपद मास (Bhadrapada 2023 Start)

ज्योतिषाचार्य ने बताया कि 31 अगस्त की सुबह 7.04 बजे तक पूर्णिमा रहेगी.  इसके बाद से भाद्रपद मास शुरू हो जाएगा. इस कारण 30 अगस्त को ही रक्षाबंधन और सावन पूर्णिमा से जुड़े धर्म-कर्म करना ज्यादा शुभ रहेगा, क्योंकि 30 अगस्त को सुबह 10.59 के बाद पूरे दिन पूर्णिमा तिथि रहेगी.

CG Hand Pump Technician Recruitment Chhattisgarh 2023 « हैंडपंप तकनीशियन 188 पदों पर वैकेंसी के लिए आवेदन कैसे करें

कुल मिलाकर आप यह बोल सकते हैं कि रक्षाबंधन का पर्व इस साल 2023 में कुछ लोग 30 अगस्त को और कुछ लोग 31 अगस्त को मना सकते हैं वह आपकी श्रद्धा और इच्छा के अनुसार है परंतु हमारे मन तो सबसे ज्यादा बेस्ट 31 अगस्त को मना ले आप पूरे दिन भर अच्छे से बना सकते हैं उत्साह के साथ।

Back to top button
close