श्रमिक कार्ड से मिलेंगे कई फायदे

You will get many benefits from labor card

 Shram Card Benefits In Hindi – ई श्रम कार्ड के फायदे और नुकसान   E Shram Card के Benefits की बात की जाये तो ई श्रम कार्ड  धारकों को 2 लाख का दुर्घटना बीमा का कवर मिलता है ई श्रम कार्ड धारक की यदि किसी दुर्घटना में म्रत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में श्रमिक के परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में सरकार की तरफ से 2 लाख रूपये तक का मुआवजा मिलता है E Shram Card Benefits In Hindi में और बात की जाये तो श्रमिक काम के दौरान दुर्घटना ग्रस्त या आंशिक रूप से अपंग होने के स्थिति में 1 लाख तक का बीमा मिलता है

श्रमिक कार्ड/लेबर कार्ड क्या है ..?

श्रमिक कार्ड असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर श्रमिक कार्ड का लाभ ले सकते है। देश में श्रम विभाग द्वारा मजदूरों के लिए कई योजनाएं शुरू की गयी है। जिसका लाभ असंगठित क्षेत्रो में काम करने वाले मजदूर ले सकते है। श्रमिक कार्ड धारी मजदूरों को शासन के विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलता है। श्रमिक कार्ड धारी मजदूरों को सरकार द्वारा वित्तीय मदद सीधे उनकी खाते में कर दिया जाता है। हर राज्य में मजदूर अपने राज्य के श्रम विभाग के वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीयन करा सकते है। श्रमिक कार्ड को लेबर कार्ड,मजदुर कार्ड आदि नाम से जाना जाता है।

 ई श्रम कार्ड के क्या फायदे हैं

ई श्रम कार्ड धारक को 60 वर्ष के बाद 3000 रूपये महीने पेंशन दी जाएगी हालाँकि इसका लाभ लेने के लिए आवेदक को पहले से श्रम योगी मानधन योजना में एनरोल होना चाहिए इसके अंतर्गत आवेदक को बीमा कराना होता है पहले से इसमें Enroll होने के लिए आवेदक को बीमा करवाना होगा e shram card ke fayde और भी है जैसे श्रमिकों के बच्चों को मुफ्त साईकिल छात्रवृति सिलाई मशीन मकान निर्माण में सहायता राज्य व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं का लाभ भी मिलता है जैसे श्रमिक की पुत्री की शादी के लिए आर्थिक लाभ मातृत्व शिशु योजना का लाभ श्रमिक के बच्चों की शिक्षा के लिए सहायता आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना कौशल के आधार पर ट्रेनिंग भी Provide की जाती है जिसमे आप कोई भी हुनर सीख सकते हैं
  1. आवास योजना का लाभ। 
  2. उपचार के लिए चिकित्सा राशि। 
  3. टूल किट- मजदूरी हेतु उपयोग में आने वाले उपकरण खरीदने हेतु सहायता राशि। 
  4. प्रसूति/मातृत्व लाभ। 
  5. छात्रवृत्ति योजना के तहत बच्चो की शिक्षा हेतु सहायता राशि। 
  6. विवाह योग्य लड़कियों  (अधिकतम 2 लड़की ) हेतु 51-51 हजार रूपये तक सहयोग राशि। 
  7. सब्सिडी वाली बिजली योजना का लाभ। 
  8. मरणोत्तय देय राशि (एक्सीडेंटल लाइफ इन्सुरेंस) का लाभ। 
  9. पेंशन। 

कौशल उन्नयन हेतु वित्तीय सहायता।  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पंजीयन हेतु पात्र अथवा कौन-कौन पंजीयन करा सकते है। 

श्रम विभाग के अंतर्गत पंजीयन कराने/कार्ड बनवाने हेतु निम्न कार्यो को करने वाले मजदुर पात्र होते है कुछ प्रमुख कार्यों की सूचि नीचे देखें-
1. निर्माण मजदूर
2. बढ़ई
3. पेंटर
4. राजमिस्त्री (मकान बनाने वाला )
5. प्लम्बर

6. इलेक्ट्रिशियन

7. कुम्हार

8. लोहार
9 वेल्डिंग करने वाला
10. मिक्सर/रोलर चलाने वाला
11. धोबी
12. दर्जी
13. माली
14. मोची
15. बुनकर
16. रिक्शा चालक
17. हाँथ ठेला वाले
18. फुटकर सब्जी विक्रेता
19. चाय चाट ठेला।

संक्षेप में -E Shram Card Benefits

  1. Job मिलने में आसानी
  2. हुनर के अनुसार प्रशिक्षण
  3. मुफ्त दुर्घटना बीमा
  4. श्रमिको के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ
  5. Document के तौर पर काम करेगा ई श्रम कार्ड
  6. 10,000 रूपये तक कार्यशील पूंजी ऋण की सुविधा
  7.  नए उद्यम स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता
  8. दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत कौशल प्रदान करना
  9. कोई भी आवेदक 15 दिनों के भीतर काम करने का हकदार है प्रति परिवार प्रति वर्ष 100 दिनों की सीमा के अधीन।
  10. सामाजिक सुरक्षा कल्याण योजनाओं का लाभ

मजदूर कार्ड हेतु  आवश्यक दस्तावेज – 

श्रमिक कार्ड बनवाने हेतु आवेदन करने वाले आवेदकों के पास निम्न दस्तावेज होने चाहिए –

1. मजदूर का आधार कार्ड /पहचान पत्र
2. राशन कार्ड
3. बैंक पास बुक
4. नरेगा जॉब कार्ड यदि हो तो
5.मजदूर की फोटो
6. अगर मजदुर किसी पंजीकृत ठेकेदार के अंतर्गत कार्य करता हो तो ठेकेदार द्वारा जारी वर्क कार्ड
7. आय प्रमाण पत्र

श्रमिक कार्ड बनवाने की प्रक्रिया –

श्रमिक कार्ड बनाने के लिए आप जिस राज्य के निवासी है आप उस राज्य के श्रम विभाग की विभागीय वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा कर अपना मजदूर कार्ड बनवा सकते है। उदाहरण के लिए यदि आप छत्तीसगढ़ के निवासी है तो नीचे दिए प्रक्रिया को अपनाकर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

ई श्रम कार्ड कैसे डाउनलोड करें

 यहाँ हम E Shram Card Download के सभी Method के बारे में बतायेंगे यदि आपके पास ई श्रम कार्ड नम्बर UAN है तो Download कर सकते हैं अगर UAN नहीं है तो आधार कार्ड नम्बर से डाउनलोड कर सकते हैं और UAN नम्बर और मोबाइल नम्बर दोनों नही है तो आप कैसे डाउनलोड करेंगे इन सभी प्रक्रियाओं के बारे में बतायेंगे

E Shram Download By UAN Number

 

Back to top button
close