CG 12वी पास Govt Jobs 2025CG Jobs In Chhattisgarh 2025CG Krishi Vigyan Kendra Recruitmentछत्तीसगढ़ सरकारी नौकरी 10वीं 12वीं पाससरगुजा ( अंबिकापुर )

कृषि विज्ञान केन्द्र सरगुजा में सहायक ग्रेड 2, वाहन चालक एवं भृत्य पदों पर भर्ती

Krishi Vigyan Kendra Mainpat Recruiment 2020 – कृषि विज्ञान केन्द्र सरगुजा भर्ती 2020 ने विभाग में रिक्‍त पदों की CG jobs भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इन पदों के लिए ऑफ line आवेदन करने की अंतिम तिथि 09 अक्टूबर 2020 निर्धारित है।

यदि आप इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय में संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र मैनपाट  के लिए निर्धारित अर्हताओं को पूरा करते हैं तो अंतिम तिथि या उससे पहले तक KVK Mainpat Recruiment के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं। साथ ही  इस सरकारी नौकरी के अंतर्गत अन्य सभी विवरण जैसे शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, अनुभव एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी www.cgjobs24.com के इस पेज में दी गई है। 

विभाग का नाम:- इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय 

आवेदित पद का नाम:-

  • कार्यक्रम सहायक
  • पौध रोग ( विज्ञान )
  • सहायक ग्रेड
  • .वाहन चालक
  •  भृति

कुल पदों की संख्या:-  विभागीय विज्ञापन देखें

आवेदन प्रक्रिया:- ऑफलाइन

फॉर्म  भरने  की प्रारंभ तिथि:- 09 सितम्बर 2020

आवेदन करने की अंतिम तिथि:-  09 अक्टूबर 2020

शैक्षणिक योग्यताएं :- 8th pass, 12th pass या किसी भी विषय में स्नातक

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें। 

आयु सीमा (Age Limit & Relaxation)

उम्मीदवार की आयु १८ से 35के बीच होनी चाहिए। कृपया अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये।

चयन प्रक्रिया :- विभागीय विज्ञापन देखें

ऐसे करें आवेदन (How to Apply) :–  इन पदों के आवेदन करने के लिए भली भांति से विभाग के जारी दिशा निर्देशों को सही तरह से अध्ययन करने के बाद आपको ऑफलाइन  दिए गये पते पर  आवेदन कर सकते हैं। विज्ञापन के साथ आवेदन पत्र का प्रारूप भी निचे दिया गया है। दिए गए निर्धारित प्रारूप में आवेदन फॉर्म भरें।

आवेदन पत्र को कार्यालय के वरिष्ठ वैज्ञानिक एंव प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र , बरिमा , मैनपाट सरगुजा ( छ.ग. ) 497111  के नाम से स्पीड पोस्ट  के माध्यम से भेजें।

महत्‍वपूर्ण लिंक्‍स :-

विभागीय विज्ञापन I आवेदन पत्र डाउनलोड 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ध्यान दें – Krishi Vigyan Kendra Mainpat Recruiment 2020  की अधिक जानकारियो को देखेने के लिए ऊपर दिए गए प्रकाशित नोटिफिकेशन को जरूर देखे, और सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक पढ़ कर ही आवेदन फॉर्म भरे।

Krishi Vigyan Kendra Recruitment कृषि विज्ञान केन्द्र सुकमा में विभिन्न पदों की भर्ती

Krishi Vigyan Kendra Mainpat Recruiment 2020 इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय में संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र मैनपाट , सरगुजा में निम्नलिखित रिक्त पदों पर निश्चित वेतन में संविदा के माध्यम से नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र वरिष्ठ वैज्ञानिक एंव प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र , बरिमा , मैनपाट सरगुजा ( छ.ग. ) 497111 को सम्बोधित साधारण डाक / स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक से दिनांक 09.10.2020 सायंकाल 5:00 बजे तक छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों से विज्ञापन में दर्शित निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते है । निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा । डाक द्वारा विलम्ब से प्राप्त आवेदन पत्र पर कृषि विज्ञान केन्द्र जिम्मेदार नहीं होगा । व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में सीधे / खुला अथवा कोरियर द्वारा प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे । पदों का विवरण निम्नानुसार हैं :

छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा 2020 Cg Chatrawas Adhikshak 126 छात्रावास अधीक्षक भर्ती

ख़ुशी यादव

खुशी यादव CGJobs24.com ऑनलाइन में असिस्‍टेंट एडिटर हैं। बीते 02 साल से कंप्यूटर ऑपरेटर & असिस्‍टेंट न्यूज़ एडिटर हैं और 2 साल से जॉब्स स्कूल -कॉलेज व योजना न्यूज़ को कवर रहे हैं। टेक न्‍यूज, गैजेट रिव्‍यूज, टिप्‍स ट्रिक्‍स, इंडस्‍ट्री स्‍टोरी, इंटरव्‍यू का अनुभव रखते हैं।

Related Articles

Back to top button
close