कोरबा छत्तीसगढ़ में सहायक ग्रेड -3 की भर्ती..आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 दिसम्बर 2019
Korba Recruitment :जिला कार्यालय व अधिनस्थ तहसीलों , उप तहसीलों में रिक्त पदों की पूर्ति सीधी भर्ती के माध्यम से किये जाने की सहायक ग्रेड – 03 , स्टेनोटायपिस्ट , स्टेनोग्राफर , विशेष पिछड़ी जनजाति के रिक्त पदो की पूर्ति सीधी भर्ती के माध्यम से किये जाने हेतु संशोधित विज्ञापन जारी किया गया था एवं इस कार्यालय के सहायक ग्रेड – 3 के रिक्त पदों हेतु कोरबा जिला के विशेष पिछड़ी जनजातियों ( बिरहोर एवं पहाड़ी कोरवा ) के निवासियों से रिक्त पदों की पूर्ति हेतु आवेदन पत्र दिनांक 20 . 12 . 2019 तक आमंत्रित किये जाते हैं , जो निम्नानुसार है :
विभाग का नाम Post Name ( पद का नाम ):- सहायक ग्रेड
पदों की संख्या :- विज्ञापन देखने के लिए दिए गए लिंक को क्लिक करें।
शैक्षणिक योग्यता :-
1 . किसी मान्यता प्राप्त मण्डल / विश्वविद्यालय से हायर सेकेण्डरी परीक्षा या ( 10 + 2 ) उत्तीर्ण अथवा स्नातक पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण ।
2 . मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एंट्री ऑपरेटर / प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा / प्रमाण पत्र उत्तीर्ण ।
https://www.cgjobs24.com/archives/913
Job Location ( नौकरी स्थान ):- Korba Chhattisgarh
Application Start Date ( आवेदन करने की तिथि ):-
23/11/2019
आवेदन करने की अंतिम तारीख(Last Date of Application)- ):- 20/12/2019
Korba Recruitment कि अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन में दी गई जानकारी देखें।
आवेदन केसे करे(How to Apply Form) –
प्रमाण पत्रों एवं अंक सूची की स्वप्रमाणित सत्य प्रतिलिपि सहित जिसमें अभ्यर्थी प्रमाण पत्र पर स्व – प्रमाणित शब्द लिखकर उसके नीचे हस्ताक्षर करना होगा । आवेदन दिनांक 20 . 12 . 2019 तक कार्यालयीन समय में सीधे अथवा पंजीकृत डॉक / स्पीड पोस्ट कलेक्टर कार्यालय कोरबा में अनिवार्य रूप से प्राप्त हो जाना चाहिए ।
आवेदन करे (Apply Online)- Click Here
आयु (Age Restrictions)- उम्मीदवार की आयु 18 – 45 वर्ष तक होनी चाहिए।