क्या है जरूरी तारीखें जशपुर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संविदा पदों में सीधी भर्ती…विज्ञापन देखने के लिए दिए गए लिंक को क्लिक करें
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संविदा पदों में भर्ती हेतु वॉक – इन – इन्टरव्यू दिनांक 22 एवं 23 अक्टूबर 2019 को कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जशपुर में आयोजित किया गया है । इच्छुक पात्र उम्मीदवारों को निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र के साथ आवेदन जमा व पंजीयन की निर्धारित समय 10.00 से 12.00 बजे तक एवं वॉक-इन-इन्टरव्य हेतु दोपहर 01.00 बजे से 05.00 बजे तक आमंत्रित किया जाता है ।
जशपुर के वेबसाइड www.jashpur.nic.inमें उपलब्ध है जिसका अवलोकन एवं डाउनलोड किया जा सकता है ।
पदों का विवरण
1. BPM
2. Secretrial Assistant
योग्यता
1. MBA / MSW ( with Minimum55 % ) + 1year Diploma in Computer application
2. Graduateatleast 1 year Diploma in Computer application
क्या है जरूरी तारीखें
- BPM 22 . 10 . 2019
- Secretrial Assistant 23 . 10 . 2019
संविदा पदो के लिये न्यूनराग आयु 10 आयु एवं अविकराग 70 वर्ष विकिरागीय पद हेतु राथा 60 वर्ष प्रबंधकीय पद हेतु होगी आयु की गणना विज्ञापन वर्ष के अनुबंध के दिनांक 01 जनवरी 2019 रोकी जायेगी ।
मासिक वेतन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत स्वीकृत पद जिनका मासिक वेतन 165000 / – रूपये प्रतिमाह या 18500 – / रूपये प्रतिमाह से कम हो जन पदों में जिला जशपुर के पात्र मूल निवासी को प्राथमिकता दी जावेगी ।
कैसे होगा चयन – इन इंटरव्यू उलब्ध नही होने की स्थिति में राज्य के अन्य जिलों के पात्र अभ्याथियों को मेरिट क्रमानुसार प्राथमिकता दिया जायेगा ।
विज्ञापन देखने के लिए दिए गए लिंक को क्लिक करें।
Pdf Download
भिलाई स्टील प्लांट सेल में आई 296 पदों पर भर्ती…..पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें
CGjobs24:- जिला कोर्ट रायगढ़ छ.ग. में कई पदों पर भर्तिया ,अंतिम तिथि – 31 अक्टूबर 2019