Admission Information 2025CG 10th & 12th class News

छत्तीसगढ़ :- CG बोर्ड ने जारी किया 10वीं-12वीं परीक्षा का टाइम टेबल..time टेबल download करने के लिए यंहा क्लिक करें 

  • 10वीं के 3.90 और 12वीं के 2.70 लाख विद्यार्थी होंगे शामिल

रायपुर. छत्तीसगढ़ के स्टेट बोर्ड ने परीक्षाओं का एलान कर दिया है। मार्च 2020 में प्रदेश के स्कूलों के लाखों बच्चे जुट जाएंगे मिशन एग्जाम को फतह करने में। 2 मार्च से 12वीं और 3 मार्च से 10वीं कक्षाओं की परीक्षाएं होंगी। इन कक्षाओं के विषय वार परीक्षा की तरीखें तय कर दी गई हैं। गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने परीक्षा की समय-सारणी जारी की। दसवीं और बारहवीं दोनों कक्षाओं के परीक्षा की शुरुआत प्रथम भाषा विशिष्ट जैसे हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, मराठी के साथ होगी।

अमूमन परीक्षा 1 मार्च की तरीख से शुरू हो जाती है।  इस बार 1 मार्च 2020 को रविवार है, इसलिए परीक्षा 2 मार्च से शुरू होगी। माशिमं के अफसरों का कहना है कि परीक्षा केंद्रों का निर्धारण भी जल्द होगा।

दसवीं की परीक्षा
दसवीं की परीक्षा 3 मार्च से 26 मार्च तक होगी। इसके अनुसार 3 मार्च को प्रथम भाषा विशिष्ट जैसे हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, मराठी के साथ होगी। 5 को सामाजिक विज्ञान, 7 को विज्ञान, 12 को गणित, 14 को द्वितीय भाषा एवं तृतीय भाषा सामान्य अंग्रेजी, 17 मार्च को तृतीय भाषा संस्कृत, मराठी, गुजराती, बंगाली, तेलगू, तमिल, पंजाबी, उर्दू, सिंधी, मलयालय, कन्नड़ और उड़िया का पेपर होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दसवीं class की time टेबल download करने के लिए यंहा क्लिक करें 

बारहवीं की परीक्षा 
बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के तहत 2 मार्च को प्रथम भाषा विशिष्ट जैसे हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, मराठी व नवीन पाठ्यक्रम हिंदी का पेपर होगा। 4 को इतिहास, भौतिकी, एलीमेंट्स ऑफ कामर्स एंड मैनेजमेंट, एलीमेंट्स ऑफ साइंस एंड मैथ फॉर एग्रीकल्चर, ड्राइंग एंड पेंटिंग, फूड एंड न्यूट्रिशन, नवीन पाठ्यक्रम जैसे इतिहास, भौतिकी एवं व्यवयाय अध्ययन। 6 को अर्थशास्त्र, जीव विज्ञान, एप्लाइड इकोनोमिक्स एंड कमर्शियल ज्योग्राफी, इंडस्ट्रियल आर्गनाइजेशन, एलीमेंट्स ऑफ एनिमल हसबेंड्री एंड पोलट्री फार्मिंग, हिस्ट्री ऑफ इंडियन आर्ट्स, एलीमेंट्स ऑफ साइंस, नवीन पाठ्यक्रम- जीव विज्ञान और अर्थशास्त्र।

 समय सारणी – वर्ष 2020 की हाईस्कूल /हायर सेकेण्डरी / हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक परीक्षा |

ख़ुशी यादव

खुशी यादव, CGJobs24.com ऑनलाइन में असिस्‍टेंट एडिटर हैं। बीते 01 साल से कंप्यूटर ऑपरेटर & असिस्‍टेंट एडिटर में हैं और 01साल से जॉब्स स्कूल -कॉलेज व योजना न्यूज़ को कवर रहे हैं। टेक न्‍यूज, गैजेट रिव्‍यूज, टिप्‍स ट्रिक्‍स, इंडस्‍ट्री स्‍टोरी, इंटरव्‍यू का अनुभव रखते हैं।

Related Articles

Back to top button
close