छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में स्टेट क्वालिटी मॉनिटर्स के इम्पैनलमेंट के लिए आवेदन आमंत्रित 31 दिसम्बर तक भेज सकते हैं आवेदन

Applications for the implementation of state quality monitors in the Prime Minister's Gram Sadak Yojana can be sent by December 31

राज्य शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की एजेंसी छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत स्टेट क्वालिटी मॉनिटर्स के इम्पैनलमेंट के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। इन पदों के लिए Offline आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2020 तक निर्धारित है।

आवेदकों को इन व्यावसायिक योग्यताओं के साथ ही सड़क या पुल या दोनों के निर्माण एवं रखरखाव का अनुभव होना आवश्यक है। आवेदन 31 दिसम्बर 2020 तक जमा किए जा सकते हैं।

विभाग का नाम:- छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण

आवेदित पद का नाम:-

  • क्वालिटी मॉनिटर्स

आवेदन प्रक्रिया:- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में स्टेट क्वालिटी मॉनिटर्स पर आवेदक को Offline आवेदन करना होगा।

नौकरी करने का स्थान:-  छत्तीसगढ़

महत्वपूर्ण तिथि 

फॉर्म  भरने  की प्रारंभ तिथि:- 31 दिसम्बर 2020

शैक्षणिक योग्यताएं :-

इसके लिए कार्यपालन अभियंता (सिविल) या इससे उच्च पद से सेवानिवृत्त अभियंताओं तथा छत्तीसगढ़ व पड़ोसी राज्यों के इंजीनियरिंग या पॉलिटेक्निक कॉलेज के सेवानिवृत्त प्राध्यापकों (सिविल इंजीनियरिंग) से आवेदन मंगाया गया है।

ऐसे करें आवेदन (How to Apply) :– इन पदों के आवेदन करने के लिए भली भांति से विभाग के जारी दिशा निर्देशों को सही तरह से अध्ययन करने के बाद अपना आवेदन ऑफलाइन  कर सकते हैं। दिए गए निर्धारित प्रारूप में आवेदन फॉर्म भरें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महत्‍वपूर्ण लिंक्‍स :-

आवेदन पत्र का प्रारूप वेबसाइट www.pmgsy.nic.in पर डीओ एंड एसक्यूएम सलेक्शन एंड परफॉर्मेंस इवेल्यूएशन (DO and SQM selection and performance evaluation ) शीर्षक के तहत देखी जा सकती है। स्टेट क्वालिटी मॉनिटर्स के रूप में कार्य करने के इच्छुक आवेदक निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन मुख्य अभियंता एवं राज्य गुणवत्ता समन्वयक, छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण, विकास भवन, सिविल लाइन, रायपुर को 31 दिसम्बर तक भेज सकते हैं।

विभागीय वेबसाइट

आयु सीमा (Age Limit & Relaxation)

उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष से 66 वर्ष होनी चाहिए। कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये। 67 साल की उम्र पूरी कर रहे अधिकारियों को आवेदन नहीं करने कहा है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ सरगुजा 82पदों की भर्ती,अंतिम तिथि 28 जनवरी 2021

pradhan mantri gram sadak yojana,pradhan mantri gram sadak yojana upsc,pradhan mantri gramin sadak yojana,pradhan mantri gram sadak yojana complaint,pradhan mantri gram sadak yojana pib,pradhan mantri gram sadak yojana pdf,pradhan mantri gram sadak yojana in hindi,pradhan mantri gram sadak yojana contact number,pradhan mantri gram sadak yojana app,pradhan mantri gram sadak yojana ppt,gramin sadak yojana,explain pradhan mantri gram sadak yojana,pradhan mantri sadak yojana

Back to top button
close