Cg Patwari Recruitment 2022 | छत्तीसगढ़ व्यापम 301 पटवारी | छत्तीसगढ़ पटवारी भर्ती कब होगा?
पटवारी का फॉर्म कब भरा जाएगा 2022? :- पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा- 2022 हेतु विज्ञापन छ.ग. शासन वित्त विभाग के पत्र क्रमांक एफ 2021-07-00028 दिनांक 20.07.2021 एवं पत्र क्रमांक 311/4-5 / वि / 2021 दिनांक 14.09.2021 द्वारा दी गई स्वीकृति ( CG Vyapam Jobs छत्तीसगढ़ पटवारी ( Patwari ) भर्ती 2022 ) के आधार पर छत्तीसगढ़ राज्य के 24 जिलों में पटवारी प्रशिक्षण हेतु 301 अभ्यर्थियों के चयन हेतु प्रतियोगी परीक्षा के लिए संबंधित जिले के ही पात्र एवं इच्छुक स्थानीय निवासी अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर की वेबसाइट http://vyapam.cgstate.gov.in पर आमंत्रित किये जाते है, पदों का विवरण निम्नानुसार है ! CG Patwari Recruitment 2022
सीजी पटवारी का आवेदन करने की अंतिम तिथि :-
पटवारी पद हेतु शैक्षणिक अर्हता
(1) किसी मान्यता प्राप्त मंडल से (10+2) प्रणाली में हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिये।
(2) शासकीय / अर्द्ध शासकीय या किसी मान्यता प्राप्त संस्था से कम्प्यूटर अहंता होना चाहिये।
(3) किसी मान्यता प्राप्त संस्था से प्रोग्रामिंग में न्यूनतम 01 वर्षीय डिप्लोमा / प्रमाण पत्र तथा डाटा एंट्री की 5000 की (key) डिप्रेशन प्रतिघंटे की गति।
कम्प्यूटर अर्हता हेतु छ.ग. शासन, सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मान्य किये गये प्रमाण पत्रों को ही स्वीकार किया जाएगा।
नोट :- परन्तु अनुसूचित क्षेत्र के सफल स्थानीय निवासी अभ्यर्थी जो पटवारी पद पर प्रशिक्षण हेतु चयनित होंगे, उन्हें उक्त कम्प्यूटर संबंधी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने हेतु एक वर्ष की छूट की पात्रता होगी।
छत्तीसगढ़ पटवारी की सैलरी कितनी होती है?
वेतनमान वेतन मैट्रिक्स लेबल-8 का वेतनमान तथा इसके अतिरिक्त शासन द्वारा स्वीकृत अन्य भत्ते, जो कि प्रतियोगी परीक्षा में चयन उपरात एक वर्ष का विभागीय कार्यों का प्रशिक्षण एवं उसके पश्चात् ली जाने वाली विभागीय परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने पश्चात् पटवारी के पद पर नियुक्त किये जाने पर ही देय होगा।
छत्तीसगढ़ पटवारी भर्ती हेतु आयु सीमा :-
- आयु सीमा दिनांक 01.01.2018 को 18 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिये।
छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, रायपुर द्वारा समय-समय पर जारी परिपत्रानुसार अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट की पात्रता होगी, किन्तु किसी भी स्थिति में अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी।
छत्तीसगढ़ व्यापम पटवारी भर्ती चयन प्रकिया
परीक्षा पद्धति इस परीक्षा में सम्बंधित पाठ्यक्रमों पर आधारित 150 अंकों को 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे।
मूल्यांकन पद्धति प्रत्येक प्रश्न के चार समावित उत्तर दिये गये होंगे। उनमें से एक उत्तर सही तथा तीन उत्तर गलत होंगे। प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर अंकित करने पर एक अंक एवं गलत उत्तर अथवा एक से अधिक उत्तर अंकित करने पर (-) ऋणात्मक अंक का प्रावधान होने से एक गलत उत्तर पर 1/4 अंक काटे जायेंगे। परीक्षार्थी द्वारा जिन प्रश्नों के उत्तर अंकित नहीं किये जायेंगे उनके लिए शून्य (zero) अंक प्रदान किये जायेंगे।
छत्तीसगढ़ पटवारी भर्ती चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा लिखित परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर अभ्यर्थियों की जिलेवार मेरिट सूची तैयार की जावेगी। प्रत्येक जिले की संयुक्त प्रावीण्य सूची वर्गवार (OBC, SC, ST, Female, Ex Serviceman) प्रावीण्य सूची विभाग को सौंप जायेगी, जिसके आधार पर दस्तावेजों के सत्यापन पश्चात् पात्र पाये जाने पर नियोक्ता द्वारा नियमानुसार चयन की कार्यवाही की जावेगी।
महत्वपूर्ण लिंक
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म || विभगीय विज्ञापन
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अंतर्गत पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा (RDP22) – 2022
- News Paper Advertisment- RDP22
- Vibhagiya Vigyapan- RDP22
- Vyapam Pariksha Nirdesh- RDP22
- Syllabus- RDP22
- Important Instructions- RDP22
- Instructions to fill the Form- RDP22
- Sample Application– RDP22
- Bank Instructions- RDP22
- Online Application Form- RDP22
- Track Application Status- RDP22
- Check Transaction Status- RDP22
विस्तृत विज्ञापन, पाठ्यक्रम, ऑनलाइन आवेदन एवं शुल्क भुगतान की विधि तथा अन्य जानकारी व्यापम की वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in पर देखा जा सकता है।