CG Vyapam Lekhpal Vacancy 2022 | छग व्यापमं में लेखापाल पदों की भर्ती
CG Vyapam Lekhpal Vacancy 2022
CG Vyapam Lekhpal Vacancy 2022:- छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम लिमिटेड के अंतर्गत लेखापाल एवं कनिष्ठ लेखापाल के पदों पर भर्ती हेतु CG Vyapam के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कराया गया है ,जिसमे आवेदन करने की अंतिम तिथि 03 मार्च 2022 रखा गया है ,CG Vyapam Accountant Recruitment 2022 हेतु आवेदन कैसे करना है,इसके बारें मे पूरी जानकारी आपको निचे दे रहे हैं !
दोस्तों इस CG VYAPAM Recruitment से जुड़ी विभागीय विज्ञापन, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता, अंतिम तिथि एवं अन्य जानकारियां नीचे देख सकते हैं,साथ में चाहे तो आप हमारें व्हाट्सप ग्रुप में जुड़ कर अन्य हेल्प भी ले सकते हैं ,सीजी नौकरी व्हाट्सप ग्रुप का लिंक आपको निचे मिल जायेगा , जसमे आपको सरकारी भर्तियों जैसे ( Latest Chhattisgarh Jobs / Chattisgarh Govt Jobs / All India Jobs ) की जानकारी पर प्रतिदिन प्राप्त होगा !
विभाग का नाम : | छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम |
पदों का नाम : | लेखापाल कनिष्ठ लेखापाल |
पदों की संख्या | 14 |
आवेदन प्रकिया :- | ऑनलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | Vyapam.cgstate.gov.in |
महत्वपूर्ण तिथि –
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 16-फरवरी -2022
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 03-मार्च -2022
- प्रवेश पत्र जारी : 11 मार्च 2022
- परीक्षा तिथि : 20 मार्च 2022
आवेदन फीस
Chhattisgarh Rajya Van Vikas Nigam Limited Vacancy पर आवेदन शुल्क रूपये सामान्य वर्ग के लिए 350, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 250 एवं अजा/अजजा वर्ग के लिए 200 निर्धारित किया गया है।
- सामान्य वर्ग ( GEN ) : 300/-
- पिछड़ा वर्ग ( OBC ) : 250/-
- अज / अजजा वर्ग ( ST / SC ) : 200/-
- Payment Mode : ऑनलाइन ( On – Line )
नोट :- इसके बारें में पूरी जानकारी के लिए आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन एक बार जरुर पढ़ लेवें डाउनलोड करने का लिंक आपको निचे मिल जायेगा !
https://online.cgjobs24.com/sail-bhilai-apprentice-steel-plant-job-notification-2022/
आयु सीमा
- न्यूनतम आयु : 21 वर्ष
- अधिकतम आयु : 40 वर्ष
नोट :- आयु सीमा में छुट के बारें में पूरी जानकारी के लिए आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन ध्यान पूर्वक जरुर पढ़ लेवें !
शैक्षणिक योग्यता
छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा, छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम लिमिटेड के अंतर्गत cg लेखपाल भर्ती 2022 के विभिन्न पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्था / बोर्ड / विश्वविद्यालय से बी.कॉम. / कंप्यूटर डिप्लोमा अथवा समकक्ष योग्यता होनी चाहिए । शैक्षणिक योग्यता के बारें अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन ध्यान पूर्वक जरुर पढ़ लेवें !
वेतनमान
राज्य शासन Cg vyapam lekhpal salary वेतन मैट्रिक्स लेवल-7 एवं कनिष्ठ लेखपाल सैलरी मैट्रिक्स लेवल-5 के अनुसार देय होगा।
- लेखपाल – 28,700/-
- कनिष्ठ लेखपाल – 22,400/-
परिवीक्षा अवधि वेतन
- प्रथम वर्ष (न्यूनतम वेतन का 70%)
- द्वितीय वर्ष( न्यूनतम वेतन का 80%)
- तृतीय वर्ष(न्यूनतम वेतन का 90%)
सीजी लेखापाल भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें
- cg vyapam lekhpal recruitment 2022 में आवेदन करने के लिए
- सबसे पहले cg vyapam official website vyapam.cgstate.gov.in में विजिट करे।
- जिसका डारेक्ट लिंक आपको निचे मिल जायेगा !
- आवेदन पेज खुल जाता है।
- आवेदन पेज में मांगी गई सभी जानकारियों को भरकर सबमिट करते हैं।
- साथ ही signature, photo व डॉक्यूमेंट को अपलोड कर लेते हैं।
- इसके साथ ही आवेदन फीस भी जमा करें ऑनलाइन
- इसके बाद submit button पर क्लिक करते हैं।
महत्वपूर्ण लिंक
Official notification || Apply online
how to apply in cg lekhpal recruitment 2022
- ऑनलाइन आवेदन के साथ अभ्यर्थी की जाति, जन्मतिथि, स्थानीय निवासी आदि सम्बंधी प्रमाण-पत्र नहीं लिए जा रहे हैं ।
- अभ्यर्थी के सभी प्रमाण-पत्र का परीक्षण नियुक्तिकर्ता प्राधिकारी द्वारा नियुक्ति के पूर्व की जाएगी ।
- अभ्यर्थी द्वारा दी गई गलत जानकारी के लिए व्यापम जवाबदार नहीं होगा ।
- इसका संपूर्ण उत्तरदायित्व उसका स्वयं का होगा ।
ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार हेतु अभ्यर्थी को 03 दिवस का समय दिया जाएगा । - परीक्षा दिवस के दिन ओ.एम.आर. उत्तरशीट पर कोई त्रुटि सुधार की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी ।
- आवेदन भरने के पूर्व विभाग द्वारा जारी भर्ती नियमों को ध्यान से पढ़े ।
- अभ्यर्थी अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर एक या एक से अधिक पदों हेतु आवेदन कर सकते हैं|
- आवेदन पत्र को सफलतापूर्वक सबमिट करने के बाद कृपया इसका प्रिंट आउट अपने पास अनिवार्य रूप से रखें।
https://online.cgjobs24.com/applications-are-invited-for-recruitment-to-the-vacant-posts-of-anganwadi-worker-and-assistant-in-chhattisgarh/
cg vyapam lekhpal recruitment 2022 selection process
- लिखित परीक्षा
- शॉर्ट लिस्ट
- कौशल परीक्षा
- मेरिट लिस्ट
- दस्तावेज सत्यापन