छत्तीसगढ़ रिश्वत लेते पटवारी का वीडियो हुआ वायरल…देखिए
रिश्वत लेते पटवारी का वीडियो हुआ वायरल :- दोस्तों सोशल मीडिया के जमाने में आए दिन कुछ न कुछ सुर्खियों में जरूर रहता है विगत 3 दिनों से एक पटवारी का घूस लेते हुए कैमरे में कैद वीडियो काफी वायरल हो रहा है सोशल मीडिया में आज हम आपको और पटवारी के वीडियो के बारे में बताने वाले हैं। यह वीडियो सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले की है वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें
छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक के 500 पदों में बम्पर भर्ती,20 मई से ऑनलाइन आवेदन शुरू
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में एक पटवारी घूस लेते कैमरे में कैद हुआ है। इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, एक किसान से काम कराने के एवज में पटवारी ने रिश्वत की मांग की थी।
किसान ने पटवारी को पैसे तो दिए, लेकिन इसका उसके साथ मौजूद व्यक्ति ने वीडियो बना लिया। ये मामला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के ग्राम गन्तुलि का है।
ग्राम गन्तुलि में पटवारी के पद पर प्रांजल स्वर्णकार की पोस्टिंग हैं। पटवारी के पास किसान ने अपनी जमीन से संबंधित किसी कार्य के लिए आवेदन किया था। लेकिन पटवारी ने काम के लिए किसान से पैसों की मांग की। किसान ने पटवारी को पैसे देने का वीडियो बना लिया। जिसे अब सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया है। लोगों का कहना है कि रिश्वतखोर पटवारी पर कार्रवाई होनी चाहिए।
रिश्वत लेते पटवारी का वायरल वीडियो??
सारंगढ़ बिलाईगढ़ :पटवारी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल.. pic.twitter.com/SnVqM9lHj8
— NWNEWS24.COM (@newwaynews24) May 13, 2023
” पटवारी द्वारा रिश्वत लेने के संबंध में शिकायत नहीं मिली है न ही इस संबंधी वीडियो उनके पास आया है। शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी। ”
नोट :- दोस्तों अगर आपके पास में कोई पटवारी या कोई अधिकारी किसी काम के लिए पैसे की मांग करता है, तो आप भी इस टाइप का वीडियो कर सकते हैं और वीडियो को उच्च अधिकारी तक पहुंचा सकते हैं ,ताकि ऐसे घूसखोर अफसरों पर कार्रवाई की जा सके l
PM Kisan Yojana : 14 किस्त कब आएगी 2023 में, नियम में बदलाव पर महत्वपूर्ण अपडेट