छत्तीसगढ़ प्रयोगशाला तकनीशियन और सहायक ग्रेड-03 सीधी भर्ती, अंतिम तिथि 12 नवम्बर 2023

Chhattisgarh Laboratory Technician and Assistant Grade-03 Direct Recruitment

Indira Gandhi Krishi Vishwavidyalaya Raipur Recruitment 2023 :- छत्तीसगढ़ इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु विस्तृत नोटिफिकेशन जारी की गई है, जिसमें प्रयोगशाला तकनीशियन से लेकर सहायक वर्ग 3 के पदों पर कुल 74 पदों पर भर्ती है तो ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट के माध्यम से आमंत्रित किया गया है ,आईए जानते हैं डिटेल के साथ कि आप किसी विभाग में निकली 74 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कैसे करेंगे।

पदों के नाम (Name of Posts) :-

  • सहायक ग्रेड-3 (बैकलॉग) – 05
  • प्रयोगशाला तकनीशियन- 31 पद
  • प्रक्षेत्र विस्तार अधिकारी – 29 पद
  • सहायक वर्ग 3 – 09 पद

पदों की संख्‍या :-  कुल 74  पद

सीजी कृषि विभाग नौकरी में आवेदन करने का लास्ट डेट :

  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि :- 04 अक्टूबर 2023
  • ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 12.11.2023 रात्रि 11:59 बजे तक

आयु-सीमा :

ऑनलाईन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि को अभ्यर्थी की आयु 18 ( अट्ठारह) वर्ष से कम एवं 35 (पैंतीस) वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए । राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिला अभ्यर्थियों को उच्चतम आयु सीमा में छत्तीसगढ़ शासन के नियमानुसार छूट प्रदान की जावेगी ।

शैक्षणिक अर्हता :-

  • प्रयोगशाला तकनीशियन, वेतन मेट्रिक्स 28700-91300, लेवल-07
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएस. सी. न्यूनतम 55 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय श्रेणी में स्नातक उपाधि अथवा किसी मान्यता प्राप्त कृषि विश्वविद्यालय से बीएस. सी. (कृषि / उद्यानिकी / कृषि बायोटेक्नोलाजी) अथवा बी.टेक. (कृषि अभियांत्रिकी) में न्यूनतम द्वितीय श्रेणी में स्नातक उपाधि

न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता :

  • प्रक्षेत्र विस्तार अधिकारी-दो, 
  • किसी मान्यता प्राप्त कृषि विश्वविद्यालय से कृषि / कृषि अभियांत्रिकी / उद्यानिकी में न्यूनतम द्वितीय श्रेणी में स्नातक उपाधि ।
  • वेतन मेट्रिक्स 25300-80500, लेवल- 06

शैक्षणिक अर्हता :

  • सहायक वर्ग-किसी मान्यता प्राप्त मंडल से (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण ।
  • किसी मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एण्ट्री ऑपरेटर / प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा / प्रमाण-पत्र |
  • हिन्दी कम्प्यूटर टायपिंग में 5,000 की (Key) डिप्रेशन प्रतिघंटे की गति (गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जाएगी)
  • तीन वेतन मेट्रिक्स 19500-62000 लेवल- 04

आवेदन कैसे करें (How to Apply) :-

छत्तीसगढ़ इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में निकली 74 पदों पर वैकेंसी के लिए अगर आप शैक्षणिक योग्यताओं को पूरा करते हैं तो आप नीचे जाकर लिंग के माध्यम से अपना ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं, आवेदन करने के पूर्व आप विभागीय विज्ञापन ध्यान पूर्वक जरूर अध्ययन करें ऑफिशल नोटिफिकेशन का लिंक आपको नीचे दिया गया है जहां क्लिक करके आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं PDF

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यहाँ से ऑनलाइन आवेदन करे apply online

.छत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra ListOnline Apply

विस्तृत नोटिफिकेशन PDF 

सीजी कृषि विभाग नौकरी में चयन प्रकिया

?सहायक वर्ग-तीन के पदों हेतु मूल्यांकन (स्कोरिंग) के पश्चात् मेरिट अनुसार दस्तावेज परीक्षण एवं कौशल परीक्षा हेतु सीमित संख्या में (कुल संवर्गवार पदों का अधिकतम 10 गुना ) बुलाये जाने का अधिकार विश्वविद्यालय को होगा ।

⭕ प्रयोगशाला तकनीशियन एवं प्रक्षेत्र विस्तार अधिकारी-दो पद हेतु मूल्यांकन (स्कोरिंग) के पश्चात् मेरिट अनुसार दस्तावेज परीक्षण हेतु सीमित संख्या में (कुल संवर्गवार पदों का अधिकतम 10 गुना ) बुलाये जाने का अधिकार विश्वविद्यालय को होगा ।

⭕ योग्य एवं अयोग्य अभ्यर्थियों की सूची विश्वविद्यालय की वेवसाइट www.igkv.ac.in पर अपलोड की जावेगी । योग्य / अयोग्य संबंधी दावा-आपत्ति सूची अपलोड़ होने की तिथि से 15 (पन्द्रह ) दिवस के भीतर अभ्यर्थी अपना दावा-आपत्ति संबंधी आवेदन ई-मेल [email protected] पर अथवा कुलसचिव कार्यालय में जमा कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त दावा-आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जावेगा । योग्य / अयोग्य अभ्यर्थियों की अंतिम सूची विश्वविद्यालय की वेवसाइट www.igkv.ac.in पर अपलोड़ की जावेगी ।

रेलवे लोकोमोटिव वर्क्स में अप्रेंटिस के 374 पदों पर वैकेंसी«« 10वीं पास को मौका

? योग्य अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त अंक (स्कोर) को विश्वविद्यालय की वेवसाइट www.igkv.ac.in पर अपलोड़ किया जावेगा । किसी अभ्यर्थी का उसे प्राप्त स्कोर के विरूध्द दावा-आपत्ति भी की जा सकती है जो स्कोरशीट बेवसाइट पर अपलोड़ किये जाने की तिथि से 15 दिवस के भीतर ई-मेल [email protected] पर अथवा कुलसचिव कार्यालय में जमा की जा सकती है। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त दावा-आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जावेगा । अंतिम स्कोरशीट विश्वविद्यालय की वेवसाइट www.igkv.ac.in पर अपलोड़ की जावेगी ।

Back to top button
close