Chhattisgarh Rojgar Mela 2021 | Balrampur Placement Camp का आयोजन 12 जुलाई को

बलरामपुर : जिला रोजगार कार्यालय बलरामपुर में 12 जुलाई को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन

प्लेसमेंट कैम्प बलरामपुर 2021:- जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी दी है कि जिले के बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र स्कोप सूरजपुर में रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बलरामपुर द्वारा 12 जुलाई को प्रातः 11.00 से 03.00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय बलरामपुर में किया गया है।

यदि आप Chhattisgarh Balrampur Rojgar Mela 2021 के लिए निर्धारित अर्हताओं को पूरा करते हैं तो 12 जुलाई को प्रातः 11.00 से 03.00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प में मास्टर ट्रेनर एटॉम, मास्टर ट्रेनर इलेक्ट्रीकल, प्लेसमेंट ऑफिसर, सॉफ्ट स्किल ट्रेनर, कम्प्यूटर ट्रेनर, कॉउंसलर, मोबिलाईजर, वार्डन महिला, पुरूष, कूक, सेक्यूरिटी गार्ड, ड्राइवर,एवं भृत्य पदों पर  के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं। साथ ही इस  के अंतर्गत अन्य सभी विवरण जैसे शैक्षणिक योग्‍यता,आयु सीमा,आवेदन प्रक्रिया,अनुभव एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी आप विभगीय विज्ञापन पर देख सकते हैं !

विभाग का नाम जिला रोजगार कार्यालय बलरामपुर छत्तीसगढ़
पदों का नाम :मास्टर ट्रेनर एटॉम, मास्टर ट्रेनर इलेक्ट्रीकल, प्लेसमेंट ऑफिसर, सॉफ्ट स्किल ट्रेनर, कम्प्यूटर ट्रेनर, कॉउंसलर, मोबिलाईजर, वार्डन महिला, पुरूष, कूक, सेक्यूरिटी गार्ड, ड्राइवर,एवं भृत्य पदों
पदों की संख्या विभन्न पदों पर
प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन तिथि :-12 जुलाई 2021
प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन समय प्रातः 11.00 से 03.00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प
Official Websitewww.balrampur.gov.in

शैक्षणिक योग्यताएं :-

8th,10th pass 12 वीं एवं कॉलेज पास  विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता निर्धारित की गई है । अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CG प्लेसमेंट कैम्प में भाग कैसे लेवें :-

CG Placement Camp and Jobs Fair Recruitment 2021 में भाग लेने हेतु आपको जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बलरामपुर छत्तीसगढ़ में रोजगार मेला/प्‍लेसमेंट कैंप में उपस्थित होकर आप विभाग को अपना आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते हैं ,आपकी योगिता के अनुसार आपको मिल सकता है ,इसके बारें में और अधिक जानकारी के लिए आप निचे दिए गये लिंक पर क्लीक कर सकते हैं या आप रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बलरामपुर के फोन नंबर पर भी सपर्क कर सकते हैं !

Chhattisgarh Rojgar Mela 2021 आवश्यक दस्तावेज़

  • समस्त अंकसूची की मूलप्रति जो आपके पास हो
  • रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक,
  •  निवास प्रमाण पत्र,
  • दो पासपोर्ट फोटो

नोट :- उपर बताएं गये दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रति परीक्षा स्थल पर उपस्थित होना अनिवार्य है। इसके बारें में और अधिक जानकारी के लिए आप रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बलरामपुर के फोन नंबर या वेबसाइट पर भी सपर्क कर सकते हैं !

इस न्यूज़ का सोर्से :- जनसम्पर्क छत्तीसगढ़ समाचार

CG Rojgar Mela 2021

छ.ग. में प्‍लेसमेंट कैम्‍प का आयोजन,दुर्ग रोजगार कैम्पस 2021,cg job vacancy 2021,छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती 2020,छत्तीसगढ़ में 06 मार्च 2020 की 06 नई भर्तियां,छत्तीसगढ़ दुर्ग रोजगार मेला,cg govt job vacancy 2021,छत्तीगढ़ समाचार इन हिंदी,chhattisgarh govt job 2021,raipur placement camp 2021,chhattisgarh government job 2021,chhattisgarh government job vacancy 2021,2021 jobs,cg job news 2021,cg placement 2021,cg latest job 2021,sarkari jobs 2021,cg rojgar mela 2021,government jobs 2021

Back to top button
close