छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक 398 पदों पर सीधी भर्ती का मॉडल आंसर हुआ जारी

Chhattisgarh State Cooperative Bank Recruitment 2023:- छ.ग. राज्य सहकारी बैंक मर्या. ( अपेक्स बैंक), नवा रायपुर के अंतर्गत सहायक प्रबंधक (फील्ड ऑफिसर)/ कार्यालय सहायक / सामान्य सहायक / समिति प्रबंधक (नवीन संवर्ग) / कनिष्ठ प्रबंधक – (2)/ कनिष्ठ प्रबंधक संवर्ग (ट्रेजरी विशेषज्ञ / मुख्य लेखापाल) / उप प्रबंधक / सहायक प्रबंधक भर्ती परीक्षा (CBAS)-2023 के मॉडल उत्तर जारी करने के सम्बंध में विस्तित नोटिफिकेशन हुआ जारी ,आइये जनाते हैं की सीजी व्यापाम मॉडल कैसे डाउनलोड करें और पोर्टल पर दावा-आपत्ति कैसे दर्ज करें !

Chhattisgarh CG Vyapam Cooperative Bank Answer Key 2023

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा प्रबंध संचालक, छ.ग. राज्य सहकारी बैंक मर्या. ( अपेक्स बैंक), नवा रायपुर (छ.ग.) के पत्र छ.ग. / मुख्यालय / अटल नगर / क्र. / 1778/ दिनांक 14.08.2023 एवं पत्र क्र. / 1992 / दिनांक 05.09.2023 द्वारा प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर दिनांक 29.10.2023 को सहायक प्रबंधक (फील्ड ऑफिसर) / कार्यालय सहायक / सामान्य सहायक / समिति प्रबंधक (नवीन संवर्ग) भर्ती परीक्षा (CBAS) प्रथम पाली में पूर्वान्ह 10.00 से 12.15 बजे तक एवं कनिष्ठ प्रबंधक – (2) / कनिष्ठ प्रबंधक संवर्ग (ट्रेजरी विशेषज्ञ / मुख्य लेखापाल) / उप प्रबंधक / सहायक प्रबंधक भर्ती परीक्षा (CBAS) द्वितीय पाली में अपरान्ह 2.00 से 4.15 बजे तक आयोजन किया गया था।

SSC GD Constable New Vacancy 2024«« एसएससी जीडी की भर्ती कब आएगी2023?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सीजी व्यापाम मॉडल आंसर कैसे डाउनलोड करें

उपरोक्त भर्ती परीक्षा के मॉडल उत्तर व्यापम की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर दिनांक 06-11-2023 को प्रदर्शित किया जा रहा है । अभ्यर्थी वेबसाइट पर मॉडल उत्तर देख सकते हैं। अभ्यर्थी वेबसाइट में प्रदर्शित उत्तरों पर सप्रमाण दावा-आपत्ति 09-11-2023, रात्रि 11.59 बजे तक अपने व्यापम प्रोफाइल में लॉगिन कर दावा-आपत्ति टैब में जाकर दावा-आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। डाक एवं स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत किये गये दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं किया जावेगा ।

? Model Ans of  Apex Bank and District Central Cooperative Banks Recruitment  (CBAS23) – 2023 (Morning Shift)

? Model Ans of  Apex Bank and District Central Cooperative Banks Recruitment  (CBAS23) – 2023 (Evening Shift)

सीजी व्यापाम पोर्टल पर दावा-आपत्ति ऑनलाइन कैसे दर्ज करें

  • सबसे पहले आप नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें
  • या सीजी व्यापाम के वेबसाइड पर जाये
  • पोर्टल पर दावा-आपत्ति हेतु अभ्यर्थी को अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड डालकर प्रोफाइल में लॉगिन करना होगा और
  • निर्देशानुसार दावा-आपत्ति दर्ज करानी होगी ।
  • दावा-आपत्ति दर्ज कराने की विस्तृत प्रक्रिया का मेनुअल URL के मुख्य पृष्ठ पर दिया गया है।
  • कृपया इसका भलीभाँति अध्ययन कर लें ।
  • दावा-आपत्ति को पोर्टल पर पंजीकृत कराने से पूर्व आपत्ति के पक्ष में दिये जाने वाले दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी अपलोडिंग हेतु तैयार रखें एवं
  • आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया पूर्ण होने पर इसकी पावती भी डाउनलोड कर लेवें

नियत दिनांक एवं निर्धारित समय के पश्चात् पोर्टल पर प्राप्त दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं होंगे। बिना प्रमाण का दावा-आपत्ति को पूर्णतः अमान्य किया जावेगा। प्राप्त दावा-आपत्ति के परीक्षण पश्चात् विषय विशेषज्ञों द्वारा अंतिम निर्णय लिया जावेगा। दावा-आपत्ति के सम्बन्ध में विषय विशेषज्ञों का निर्णय ही मान्य होगा ।

Back to top button
close