ग्रामीण बैंकों में 9638 पदों के लिए भर्तियाँ
IBPS Recruitment 2020 Apply Online 9,666 Job Vacancies
IBPS Recruitment – इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन ने विभाग में रिक्त पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इन पदों के लिए Online आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2020 निर्धारित है।
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने कई अहम पदों पर भर्तियां निकाली हैं. IBPS इस वैकेंसी प्रक्रिया के जरिए प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, फैकल्टी रिसर्च एसोसिएट, प्रोग्रामिंग असिस्टेंट आदि पदों पर भर्ती करेगा.
IBPS भर्ती 2020 के नवीनतम रिक्ति विवरण, पंजीकरण प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, परीक्षा शुल्क, साक्षात्कार तिथियां और अधिक जानकारी यहाँ प्राप्त करें।
43 बैंक ले रहे हैं इस भर्ती में हिस्सा
इस वैकेंसी के जरिए उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, राजस्थान मुरुधारा ग्रामीण बैंक, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक, प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक, मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक, मध्यांचल ग्रामीण बैंक, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक, हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक, बड़ौदा यूपी बैंक, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक पटना बिहार, आर्यवर्त बैंक लखनऊ, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक समेत देश के कुल 43 बैंक भर्तियां करेंगे।
आवेदन करने से पहले उम्मीदवार IBPS Bharti 2020 का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरूर देंखे
विभाग का नाम:- भारतीय बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS)
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में भरे जाएंगे इतने पद;-
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में कितना पदों पर भर्तीकी जाएगी इसके लिए आप विभागीय विज्ञापन देखें जिसमे आपको पूरी जानकरिया मिल जाएगी
आवेदित पद का नाम:-
01 कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय) – 4624
2. अधिकारी स्केल I – 3800
3. अधिकारी स्केल II (कृषि अधिकारी) – 100
4. ऑफिसर स्केल II (मार्केटिंग ऑफिसर) – 08
5. ऑफिसर स्केल II (ट्रेजरी मैनेजर) – 03
6. अधिकारी स्केल II (कानून) – 26
7. ऑफिसर स्केल II (CA) – 26
8. ऑफिसर स्केल II (आईटी) – 59
9. अधिकारी स्केल II (सामान्य बैंकिंग अधिकारी) – 837
10. अधिकारी स्केल III – 156
कुल पदों की संख्या:- 9639 पद
विभागीय विज्ञापन देखें
आवेदन प्रक्रिया:-ऑनलाइन जिसकी जानकारी निचे देखें
आवेदन करने की प्रारंभ तिथि:- 30-06-2020
आवेदन करने की अंतिम तिथि:- 21 जुलाई 2020
नौकरी का स्थान:- All Over India
शैक्षणिक योग्यताएं :- शैक्षणिक योग्यता के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए एक बार नोटीफिकेशन ज़रूर पढ़ें.
आयु सीमा (Age Limit & Relaxation)
- ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) – 18 से 28 वर्ष । उम्मीदवार का जन्म 02.07.1992 से पहले और 01.07.2002 के बाद न हुआ हो।
- ऑफिसर स्केल – III (सीनियर मैनेजर )- 21 से 40 वर्ष । उम्मीदवार का जन्म 03.07.1980 से पहले और 30.06.1999 के बाद न हुआ हो।
- ऑफिसर स्केल – II (मैनेजर)- 21 से 32 वर्ष । उम्मीदवार का जन्म 03.07.1988 से पहले और 30.06.1999 के बाद न हुआ हो।
- ऑफिसर स्केल – I ( असिस्टेंट मैनेजर) – 18 से 30 वर्ष । उम्मीदवार का जन्म 03.07.1990 से पहले और 03.07.1990 के बाद न हुआ हो।
आयुसीमा में छूट- एससी/एसटी वर्ग को आयु में 5 वर्ष , ओबीसी को 3 वर्ष और दिव्यांग को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया :- विभागीय विज्ञापन देखें
ऐसे करें आवेदन (How to Apply) :– इन पदों के आवेदन करने के लिए भली भांति से विभाग के जारी दिशा निर्देशों को सही तरह से अध्ययन करने के बाद ऑनलाइन अपना आवेदन कर सकते हैं।
www.ibps.in पर जाकर केवल ऑनलाइन मोड से एप्लाई करना होगा। उम्मीदवारों को अपना फोटोग्राफ, सिग्नेचर, लेफ्ट थंब इंप्रेशन , हाथ से लिखी डिक्लेयरेशन स्कैन कर अपलोड करनी होगी।
महत्वपूर्ण लिंक्स :-
हमारे साथ व्हाट्सप्प ग्रुप पर जुड़े यहाँ क्लिक करे
विभागीय विज्ञापन:- यहाँ क्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइट:- यहाँ क्लिक करें
CG में सरकारी नौकरी यहाँ क्लिक करे