इंडियन नेवी में ट्रेड्समैन स्किल्ड के 248 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन, Indian Navy Tradesman Recruitment 2023

विभाग का नाम :भारतीय नैसेना ( इंडियन नेवी )
पदों का नाम : ट्रेड्समैन स्किल्ड भर्ती
पदों की संख्या :248 पोस्ट
आवेदन प्रकिया :ऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइट :joinindiannavy.gov.in

इंडियन नेवी में 248 पदों पे भर्ती :-  भारतीय नौसेना में वैकेंसी का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए आज हम लेकर आए हैं इंडियन नेवी ट्रेड्समैन भर्ती 2023 ( Indian Navy Tradesman Recruitment 2023 नोटिफिकेशन संबंधित सभी जानकारी जैसे की आयु सीमा, आवेदन शुल्क, शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया ,वेतन एवं महत्वपूर्ण तिथियों सहित अन्य जानकारी आपको नीचे दी गई है l

Educational Qualification for Indian Navy Tradesman Recruitment 2023 

अगर आप भी दसवीं पास हैं और आईटीआई किए हैं तो आप इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं वैकेंसी संबंधित ऑफिशल नोटिफिकेशन भी विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड करके ध्यान पूर्वक पढ़ ले उसके पश्चात ही भारतीय नौसेना वैकेंसी 2023 के लिए आवेदन करें l

Candidates who have Passed 10 or equivalent from a recognized Institute or Board with knowledge of English & should have completed Apprenticeship training in the relevant trade.

आयु सीमा :-

दोस्तों अगर बात करें आयु सीमा की तो इंडियन नेवी ट्रेड्समैन के लिए न्यूनतम 18 से 25 वर्ष के बीच रखी गई है आयु साथी आपको आपके कास्ट कैटेगरी के अनुसार आयु सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी जिसकी जानकारी आप नोटिफिकेशन में देख सकते हैं l

  • Minimum – 18 Years
  • Maximum – 25 Years

आवेदन शुल्क :-

आवेदन करते समय आपको आदर्श उनका भी देना होगा जो कि ₹205 निर्धारित की गई है जनरल ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के विद्यार्थियों के लिए और एसटीएससी पीडब्ल्यूडी विद्यार्थियों के लिए निशुल्क रखा गया है साथ ही महिलाओं को भी कोई शुल्क नहीं होगा ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • General / OBC / EWS – Rs. 205/-
  • SC / ST / PH – Rs. 0/-

Indian Navy Tradesman Recruitment 2023 Last Date

भारतीय नौसेना आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 मार्च 2022 निर्धारित की गई है अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो आज से ही आवेदन कर लें क्योंकि आवेदन प्रक्रिया आपका 7 फरवरी से शुरू हो चुका है और लास्ट तिथि 6 मार्च निर्धारित की गई है इसलिए आपके पास समय नहीं है ज्यादा l

  • Form Start – 07 February 2023
  • Last Date 06 March 2023
  • Exam Date – Available Soon

इंडियन नेवी में ट्रेड्समैन स्किल्ड के 248 पदों पर भर्ती, हेतु आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले उम्मीदवार इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर “online Apply” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आवेदन पत्र स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • फिर आवश्यक शुल्क का भुगतान करें।

महत्वपूर्ण लिंक

Download Official Notification

Apply Online

Note: The Online application process have the following steps. Candidates have to complete all the steps for successful submission of application and registration of their candidature.
Step 1: Register online for generating Login ID & Password
Step 2: Login using the Login ID and Password generated in Step 1
Step 3: Fill in the detailed Application Form
Step 4: Upload all the required documents including photo and signature
Step 5: Preview/Print Application
Step 6: Submit the Application

Note – छात्रो से ये अनुरोध किया जाता है की वो अपना फॉर्म भरने से पहले Official Notification को ध्यान से जरूर पढे उसके बाद ही अपना फॉर्म भरे । 

Back to top button
close