छत्तीसगढ़ के इन जिलो में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती,अंतिम तिथि 28 सितंबर 2020
Chhattisgarh Anganwadi Recruitment 2020
एकीकृत बाल विकास परियोजना जशपुर ग्रामीण के तहत मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अंतिम तिथि 28 सितम्बर 2020 तक आवेदन मंगाए गए हैं। anganwadi worker recruitment 2020 notification खास बात ये है की इसमें 8 वीं, 10 वीं ,12 वीं उत्तीर्ण पास कर सकते हैं आवेदन
नोट :- हम आपको इस आर्टिकल में दो जिलो में निकली हुई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी सहायिका रिक्त पदों पर भर्ती के बारें में बताने जा रहे हैं अगर आपको अपने जिले का भी जानकारी चाहिए तो आप मुख्य पेज पर जा सकते हैं ज्सिके लिए आपको होम बटन को क्लिक करना पड़ेगा ! या आप हमारें व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ सकते हैं !
इच्छुक आवेदक आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड करें। आवेदन करने से पहले आवश्यक जानकारी जैसे महत्वपूर्ण तिथियां,आयु सीमा,आवेदन शुल्क, पदों का विवरण सभी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आगे ..
विभाग का नाम:-महिला एवं बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ जशपुर
आवेदित पद का नाम:-मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका
कुल पदों की संख्या:- एक बार नोटीफिकेशन विभागीय विज्ञापन देखें ज़रूर पढ़ें.
आवेदन प्रक्रिया:- ऑफलाइन
आवेदन करने की अंतिम तिथि:- 28 सितम्बर 2020
नौकरी का स्थान:- जशपुर जिला के निम्न जगह पर
आयु सीमा :- आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिये।
शैक्षणिक योग्यताएं :- मान्यता प्राप्त संस्था से 8 वीं, 10 वीं , 12 वीं उत्तीर्ण होने चाहिए। शैक्षणिक योग्यता के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए एक बार नोटीफिकेशन ज़रूर पढ़ें.
महत्वपूर्ण लिंक्स :- CG Anganwadi Recruitment 2020 Notification
विभागीय विज्ञापन I रोजागर वेबसाइट
चयन कैसे होगा :- मेरिट के अनुसार पूरी जानकारी के लिए इसका विभागीय विज्ञापन देखें
आवेदन कैसे करें
परियोजना अधिकारी ने बताया कि इच्छुक आवेदिकाएं निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन सीधे अथवा पंजीकृत डाक से परियोजना कार्यालय जिसके बारें में आपको हम जानकारी निचे दे रहे हैं !
आवेदन करने का पता : – इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थियों को दिनाक 14/09/2020 समय 12:00 दोपहर से दिनांक 28/09/2020 समय 05:00 PM तक ऑफलाइन आवेदन करना होगा ।
छायाप्रति सीलबंद लिफाफे में अंतिम तिथि से दिनांक 28/09/2020 तक कार्यालयीन समयावधि में ” कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना जशपुर 2 लोदाम पिन कोड -496338 के पते पर दिनांक -14/09/2020 से 28/09/2020 संध्या 5:00 बजे तक को पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट / कोरियर के माध्यम से प्राप्त आवेदन को ही मान्य किया जावेगा ।
नोट :- अपना आवेदन सीधे अथवा पंजीकृत डाक से परियोजना कार्यालय में सुबह 11 से शाम पांच बजे तक कार्यालयीन दिवस में जमा कर सकते हैं। कोरबा जिला वाले भर्ती में लागु
छत्तीसगढ़ सरकार ने फिर बढ़ाई कॉलेजों में एडमिशन की आखिरी तारीख…
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका 44 रिक्त पदों पर होगी भर्ती – बलौदाबाजार जिला
बलौदाबाजार। एकीकृत बाल विकास परियोजना भटगांव एवं बिलाईगढ़ के अंतर्गत संचालित ग्रामीण क्षेत्र की आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के कुल 44 रिक्त पदों पर भर्ती निकली है. पात्र महिला अभ्यर्थियों से 14 सितंबर से लेकर 28 सितंबर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं. इच्छुक अभ्यर्थी केवल पंजीकृत डाक के जरिये उक्त तिथि तक आवेदन जमा कर सकते हैं. कार्यालय में सीधा आवेदक जमा नहीं कर सकतें हैं.
नोट :- इच्छुक अभ्यर्थी केवल पंजीकृत डाक के जरिये उक्त तिथि तक आवेदन जमा कर सकते बलौदाबाजार जिला वाले भर्ती में लागु
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग संजुला शर्मा ने बताया कि भटगांव परिक्षेत्र के अंतर्गत कुल 21 आंगनबाड़ी केन्द्रो में 25 पदों के लिये आवेदन आमंत्रित किये है. जिसमें सोहागपुर क्रमांक 2, पचपेड़ी, गगोरी 2, पेंड्रावन 3, बंदारी 2, गिरवानी 2, चुरेला 2, जमगहन 1, 3 नकटीडीह, घाना, खम्हरिया 1, सेमरिया, सोहागपुर 1, बेलाडुला, तेंदुदरहा, बिलासपुर 2, कोदवा 1, बम्हनपुरी 1, ओड़कानन 1, कोसमकुंडा 1 शामिल है.
उसी तरह बिलाईगढ़ परिक्षेत्र के अंतर्गत 19 आंगनबाड़ी केंद्रों में कुल 19 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये गये है. जिसमें दुम्हानी 2, डीपापारा(प), लुकापारा, पुरगांव 2, खुरसुला 1, सलिहा 1, बांसउकुली, पण्ड्रीपानी, छुईहा 1, बनाहिल,सेनाडुला,अमलड़िहा-2 धौराभाटा-2,धनसीर-1,मूडपार-1,मिरचीद 2,परसाडीह 1,सूतीउकुली 1,पवनी 1 के रिक्त आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिये कार्यकर्ता एवं सहायिका के पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है.
महत्वपूर्ण लिंक्स :- CG Anganwadi Recruitment 2020 Notification
विभागीय विज्ञापन I रोजागर वेबसाइट
SECL Bilaspur Recruitment 2020 बिलासपुर कोलफील्ड्स में 357 पदों पर भर्ती